Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरत से हुआ कायरव का सामना, नायरा समझकर फूट-फूटकर लगा रोने

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरत से हुआ कायरव का सामना, नायरा समझकर फूट-फूटकर लगा रोने

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इस वक्त जो ट्रैक चल रहा है वो वाकई सीरियल के नाम को चरितार्थ करता है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : January 22, 2021 17:11 IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Naira aka shivangi josh
Image Source : HOTSTAR Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नायरा की मौत के बाद कार्तिक और कायरव की जिंदगी बिखर सी गई है, घरवालों के कहने पर कार्तिक बेटे कायरव को हॉस्टल छोड़ दो आया है मगर ना वहां कायरव का मन लग रहा है ना यहां कार्तिक का। लेकिन अचानक कायरव तब परेशान हो गया जब उसकी मुलाकात सीरत से हुई। सीरत और नायरा की शक्ल बिल्कुल मिलती है, इसलिए कायरव ने सीरत को नायरा समझ लिया और फूट-फूटकर रोने लगा। 

दरअसल कायरव की स्कूल की ट्रिप जाती है, जहां पहले तो कार्तिक कायरव को जाने से मना करता है मगर बाद में घरवालों के कहने पर उसे जाने देता है, सीरत भी वहां अपने बॉक्सिंग कोच से मिलने आई थी। कायरव की नजर सीरत पर पड़ती है और वो हैरान रह जाता है। कायरव भागता हुआ सीरत के पास जाता है और मम्मा कहते हुए उसे गले लगा लेता है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Naira shivangi joshi

Image Source : HOTSTAR
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मौत के बाद कार्तिक से मिलने आई नायरा की रूह

सीरत उसे कहती है कि वो उसकी मम्मा नहीं है, इस पर कायरव कहता है आप ऐसा मत बोलो। मगर सीरत कहती है कि ना तो वो किसी की मां है और ना ही उसकी शादी हुई है। कायरव जिद करता है और रोता रहता है मगर सीरत उसे समझाने की कोशिश करती है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Naira aka shivangi josh

Image Source : HOTSTAR
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: जन्नत जुबैर से दिगांगना सूर्यवंशी तक, इन एक्ट्रेस ने ठुकरा दिया था नायरा का रोल

सीरत वहां से कायरव का हाथ छुड़ाकर चली जाती है और कायरव की टीचर वहां आ जाती है। कायरव को रोता देख वो उससे पूछती है कि क्या हुआ है। कायरव बताता है कि उसने मम्मा को देखा है, उसकी टीचर उसे समझाती है कि वो मम्मा नहीं होगी उसकी मम्मा अब नहीं है। इस पर कायरव कहता है कि नहीं वो मम्मा ही थी, उसकी पापा से बात कराओ। कार्तिक भी उधर परेशान है उसे लग रहा होता है कि कायरव रो रहा है और उसे उसकी जरूरत है। जब टीचर कार्तिक के पास कॉल करती है तो कार्तिक उससे कायरव से बात कराने को कहता है। कायरव पापा से कहता है कि उसने मम्मा को देखा। कायरव रोते हुए कहता है कि पहले बॉक्सिंग रिंग में और अब यहां उसने मां को देखा है।

कायरव की बात सुनकर कार्तिक हैरान रह जाता है। कल के एपिसोड में कार्तिक और सीरत का फेस ऑफ होगा। 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवांगी-मोहसिन ने ऐसे शूट किया था सांसे रोक देने वाला सीन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फना हो गई नायरा, क्या मोड़ लेगी कार्तिक की जिंदगी

औरत बनने के बाद ऐसे दिखने लगे हैं डिजाइनर स्वप्निल शिंदे, सनी, दीपिका के कपड़े कर चुके हैं डिजाइन 

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement