Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta... में कार्तिक-नायरा के बीच आने पर वेदिका बनने वाली पंखुड़ी अवस्थी हो रही थीं ट्रोल, दिया जवाब

Yeh Rishta... में कार्तिक-नायरा के बीच आने पर वेदिका बनने वाली पंखुड़ी अवस्थी हो रही थीं ट्रोल, दिया जवाब

Yeh Rishta kya kehlata hai में वेदिका के रोल के लिए वेदिका का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी को खूब ट्रोल किया जाता है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : August 01, 2019 15:39 IST
Yeh Rishta kya kehlata hai
Yeh Rishta kya kehlata hai

Yeh Rishta kya kehlata hai: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा के मिलन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लोगों से कार्तिक और नायरा का सेपरेशन बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है, उससे ज्यादा उन्हें ये बात हजम नहीं हो रही है कि कार्तिक और नायरा के बीच कोई तीसरा भी आ सकता है। दरअसल कार्तिक की शादी वेदिका से होने जा रही है, दोनों की सगाई भी हो चुकी है और शादी के फंक्शन भी शुरू हो गए हैं। कायरा फैन्स को ये नगवार गुजर रहा है कि कार्तिक की जिंदगी में नायरा के अलावा किसी और को जगह दी जा रही है। इसका नतीजा भुगतना पड़ रहा है एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी को।

दरअसल एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी सीरियल  'ये रिश्ता क्या कहलाता हैमें वेदिका का रोल प्ले करती हैं। अब कार्तिक और नायरा के बीच वेदिका आई तो दर्शक उसका रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी के ही पीछे पड़ गए। पंखुड़ी के हर इंस्टाग्राम और ट्विटर पोस्ट पर कायरा फैन्स वेदिका को बुरा भला कहने लगे। यहां तक की लोग पंखुड़ी को छिपकली कहने लगे। कुछ ने लिखा कि वो पंखुड़ी को पर्सनली नहीं पसंद करते हैं, वहीं कुछ ने ये लिखा कि राखी आ रही है पंखुड़ी को मोहसिन को राखी बांधकर भाई बना लेना चाहिए।

Yeh Rishta kya kehlata hai

Yeh Rishta kya kehlata hai

Yeh Rishta kya kehlata hai

Yeh Rishta kya kehlata hai

पंखुड़ी अवस्थी ने पहले तो कुछ नहीं कहा लेकिन अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, पोस्ट में ब्लैक कलर के बैकग्राउंड में वाइट कलर से लिखा है- MIND OVER MATTER

जिसके बाद पंखुड़ी के सपोर्ट में कुछ लोग उतर आए, और उनका सपोर्ट करने लगे।

Yeh Rishta kya kehlata hai

Yeh Rishta kya kehlata hai

Yeh Rishta kya kehlata hai

Yeh Rishta kya kehlata hai

पंखुड़ी ने हाल ही में  'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कुछ बिहाइंड द सीन पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसमें सभी किरदार हल्दी के फंक्शन के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं।

पंखुड़ी अक्सर 'ये रिश्ता...' के सेट से वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 

कार्तिक और नायरा के फैन्स के लिए  रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो भी रिलीज कर दिया है, ये प्रोमो देखते ही देखते यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा। इस प्रोमो को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। प्रोमो में दिखाया गया है कि कार्तिक की शादी में नायरा बेटे कायरव के साथ पहुंचती है और उसके सामने अपना हाथ फैलाती है। यहां देखिए प्रोमो-

अनीता हसनंदानी भी हो चुकी हैं ट्रोल

पंखुरी अवस्थी पहली नहीं हैं जिन्हें दो लीड एक्टर्स के बीच आने की वजह से ट्रोल किया जा रहा है, इससे पहले अनीता हसनंदानी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में शगुन का रोल प्ले करने की वजह से हेटर्स का सामना कर चुकी हैं। अनीता ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो कई बार शूट से आने के बाद रात को रोती रहती थीं, क्योंकि ट्रोलर्स उन्हें काफी उल्टा सीधा बोलते थे।

आज क्या आएगा?

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आज दिखाएंगे कि डॉक्टर पल्लवी नायरा को जल्द से जल्द ऑपरेशन कराने की सलाह देती हैं। जिससे कायरव अपनी बीमारी से जल्द से जल्द उबर जाए। वहीं नायरा कायरव और बाकी बच्चों को खुश करने के लिए जोकर के गेटअप में आती है। यहां पढ़िए पूरा Written Update

कल क्या आएगा?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कल दिखाएंगे कि नायरा अपने बेटे के ऑपरेशन से पहले मंदिर आती है, यहां कार्तिक भी अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचा है, तभी उसे पीछे से कोई पकड़ता है, कहा जा रहा है कि वो कीर्ति का एक्स हस्बैंड आदित्य होगा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Promo: कार्तिक-नायरा के मिलन का प्रोमो यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement