Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम दिव्या भटनागर की हालत नाजुक, कोरोना वायरस से हैं संक्रमित

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम दिव्या भटनागर की हालत नाजुक, कोरोना वायरस से हैं संक्रमित

एक्ट्रेस दिव्या भटनागर ने अपने फैंस से अपील की है कि वो उनकी सेहत के लिए दुआ मांगे...

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 29, 2020 12:02 IST
Divya Bhatnagar tests positive for coronavirus critical condition
Image Source : INSTAGRAM: @DIVYABHATNAGAROFFICIAL 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम दिव्या भटनागर को हुआ कोरोना

पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी है। साथ ही लोगों से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की है। खबरों की मानें तो उनकी हालत नाजुक है और वो वेंटीलेटर पर हैं। 

दिव्या ने अपनी जो फोटो शेयर की है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि उन्होंने ऑक्सीजन मास्क पहना हुआ है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- हैलो मेरी इंस्टाग्राम फैमिली। मेरे जल्द ठीक होने की कामना करें। मैं आप सभी से प्यार करती हूं।"

Exclusive: सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल हुए कोरोना वायरस से संक्रमित

Divya Bhatnagar tests positive for coronavirus critical condition

Image Source : INSTAGRAM: @DIVYABHATNAGAROFFICIAL
दिव्या ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर अपनी फोटो शेयर की है

एक्ट्रेस को मुंबई के गोरेगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी मां ने ETimes से कहा, "दिव्या को पिछले 6 दिनों से परेशानी हो रही थी। हमने उसका ऑक्सीजन लेवल चेक किया तो पाया कि वो 71 तक पहुंच गया है। अभी वो वेंटिलेटर पर है। उसका ऑक्सीजन लेवल 84 तक पहुंचा है, लेकिन हालत क्रिटिकल है। रिपोर्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव आया है।' 

दिव्या फिलहाल 'तेरा यार हूं मैं' सीरियल की शूटिंग कर रही थीं। एक्ट्रेस के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद शो से जुड़े अन्य लोगों ने भी अपना टेस्ट करवाया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement