Yeh Rishta Kya Kehalata Hai Written Update 18 July 2019: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कार्तिक की शादी की खबर सुनकर नायरा परेशान हो जाती है। नायरा रात भर रोती रहती है। सुबह उसका बेटा कायरव उससे उदयपुर चलने को कहता है, नायरा परेशान होकर डांस करने लगती है। कायरव अपनी मां नायरा का डांस वीडियो बनाता है और उसे रिकॉर्ड करके कार्तिक को भेज देता है। हालांकि कार्तिक वो वीडियो देख नहीं पाता है। डांस करते-करते नायरा के पैरों में चोट लग जाती है। नायरा जानबूझकर अपने पैरों में चोट लगा लेती है जिससे कि उसे कार्तिक के पास जाना ना पड़े।
दूसरी तरफ कार्तिक की दादी ने कार्तिक और वेदिका की शादी का 15 दिन बाद का मुहुर्त निकलवा लिया। वेदिका कार्तिक से आकर कहती है कि वो ये डेट आगे बढ़वा लें।
दूसरी तरफ कार्तिक के ख्यालों में नायरा दिखती है और उससे पूछती है कि क्या वो वेदिका से शादी करके उसे भूल पाएगा।
कार्तिक की दादी वेदिका और कार्तिक की शादी की तैयारियों में जुट जाती हैं। कार्तिक उनसे आराम करने को कहता है, जिससे वो जल्दी से ठीक हो जाएं। कार्तिक वेदिका को समझाता है कि उनकी ये शादी आसान नहीं होगी लेकिन वो कोशिश करेगा कि सब कुछ अच्छा हो। दादी वेदिका को अपने खानदानी कंगन पहनाती है।
नायरा कार्तिक की तस्वीर देखकर उसे याद करती है। नायरा अपनी और कार्तिक की तस्वीर फ्रेम से निकालकर फोल्ड करके बोतल में डाल देती है। वो कहती है कि अब वो उनकी जिंदगी में रुकावट नहीं बनेगी और अब कार्तिक अपनी नई जिंदगी जी ले।
कायरव कार्तिक को कॉल करता है लेकिन कार्तिक उसका फोन नहीं उठाता है। वहीं दूसरी तरफ गायू के बेटे को समर्थ अभी भी नहीं अपना पाया और उसकी बातों पर ध्यान नहीं देता है। जिसे देखकर गायू हर्ट हो जाती है।
Also Read:
Super 30 Movie Review: जानिए कैसी है ऋतिक रोशन की फिल्म
प्रियंका चोपड़ा समेत बॉलीवुड की ये हीरोइनें जब बन गई वैंप, एक तो चुड़ैल बनी थी
स्मृति ईरानी के FaceApp चैलेंज से है एकता कपूर का कनेक्शन, जानिए क्या है माजरा