Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehalata Hai के ट्रैक से नाखुश हैं फैन्स, कार्तिक की दो शादी से आपत्ति

Yeh Rishta Kya Kehalata Hai के ट्रैक से नाखुश हैं फैन्स, कार्तिक की दो शादी से आपत्ति

Yeh Rishta Kya Kehalata Hai में कार्तिक और नायरा का मिलन तो हुआ लेकिन जिस तरह हुआ वो फैन्स को बिल्कुल नगवार गुजर रहा है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : August 21, 2019 18:09 IST
Yeh Rishta Kya Kehalata Hai
Yeh Rishta Kya Kehalata Hai

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehalata Hai) में जो ट्रैक चल रहा है उससे फैन्स काफी ज्यादा अपसेट हैं। एक तो कार्तिक-नायरा को इतने दिनों तक एक दूसरे से दूर रखा और जब मिलवाया भी तो सभी घरवाले नायरा को हर चीज का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। फैन्स को ये सब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं हो रहा है। वो चाहते हैं कि कार्तिक और नायरा को ही साथ दिखाया जाए बीच में वेदिका को क्यों लाया गया है। दरअसल सीरियल में कार्तिक और नायरा 5 साल तक अलग थे और इस बीच नायरा को मरा हुआ समझकर कार्तिक ने घरवालों के दबाव में वेदिका से शादी कर ली। वेदिका से शादी के बाद उसे पता चलता है कि नायरा जिंदा है, लेकिन वो नायरा से काफी ज्यादा नाराज है। वो ये बर्दाश्त नहीं कर पाता है कि नायरा जिंदा होने के बाद भी उसके पास क्यों नहीं लौटी।

कार्तिक और नायरा दोनों के घरवाले भी नायरा से काफी ज्यादा नाराज हैं। उधर कार्तिक और वेदिका की शादी हो गई है और कार्तिक ने वेदिका को नायरा से मिलवाते वक्त अपनी वाइफ कहा था और नायरा को अपनी एक्स वाइफ कहा था। फैन्स को इससे भी गहरा धक्का लगा। वो कायरा की शादी को गैर-कानूनी सुनना नहीं सह पा रहे हैं। फैन्स ने वेदिका और कार्तिक की शादी को इनवैलिड बताया है। और इस ट्रैक के खिलाफ अलग अलग हैशटैग के साथ अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

कायरा फैन्स #BigamyOnYehRishtaKyaKehlataHai, #Throwoutvedikafromyrkkh , #ThrowOutVedika, #wewantkairaonly , #RIPDirectorsKutProduction , #bigkairafan  और #hateyouvedika जैसे हैशटैग चला रहे हैं। वे लगातार इन हैशटैग का इस्तेमाल करके अपनी भड़ास शो के राइटर और डायरेक्टर पर निकाल रहे हैं।

वेदिका को भी कायरा फैन्स काफी बुरा भला कहते हैं, वेदिका का इंस्टाग्राम हेट कमेंट्स से भर चुका है। देखना होगा कि राइटर इस कहानी को किस तरह आगे ले जाते हैं। कार्तिक और नायरा के बीच रोमांस कैसे शुरू होगा ये सब तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Mission Mangal Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर छाया अक्षय कुमार की फिल्म का जादू, कमाए इतने करोड़

Nach Baliye 9: लड़ाई- झगड़े के बीच मधुरिमा तुली ने अपने बर्थडे पर बलिए विशाल सिंह के चेहरे पर लगाया केक, फिर...

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement