Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. ये रिश्ता क्या कहलता है के फैंस के लिए बुरी खबर, कार्तिक-नायरा के बेटे कायरव ने छोड़ा शो!

ये रिश्ता क्या कहलता है के फैंस के लिए बुरी खबर, कार्तिक-नायरा के बेटे कायरव ने छोड़ा शो!

फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव यानि की शौर्य शाह ने इस शो को गुडबाय बोल दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 07, 2019 14:06 IST
ye rishta kya kehlata hai
ye rishta kya kehlata hai 

नई दिल्ली: फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस के लिए बुरी खबर आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार कार्तिक और नायरा के बेटे कायरव यानि की शौर्य शाह ने इस शो को गुडबाय बोल दिया है। माना जा रहा है कि शौर्य की तबियत खराब है। जिसके कारण उन्होंने शो छोड़ दिया है। उन्होंने खुद अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट की फेयरवेल पोस्ट की थी।

शौर्य ने अपने इंस्ट्राग्राम अकांउट से शिवांगी जोशी के साथ तस्वीरे शेयर करके लिखा, 'आज का सबसे मुश्किल पल ये रिश्ता की टीम को गुड बाय बोलना है। ये रिश्ता की पूरी टीम ने मुझे बहुत प्यार और सपोर्ट किया। मेरा बहुत ख्याल रखा। मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने कायरव के रूप में मुझे इतना प्यार दिया है। जय सर मुझ पर विश्वास करने के लिए थैंक्यू। नायरा दीदी आप हमेशा मेरी फेवरेट रहेंगी और आपको मैं हमेशा याद करूंगा।'

हालांकि शौर्य ने इस पोस्ट को बात में डिलीट कर दिया है। लेकिन उनके फैन पेज में यह पोस्ट अब भी नजर आ रही हैं।

अब ये सबसे दिलचस्प बात होगी कि शौर्य तबियत ठीक होने के बाद दोबरा वापसी करेंगे कि कायरव का किरदार कोई और ही निभाएगा।

हाल में इस शो में पूरे 5 साल का लीप दिखाया गया है। जिसमें शौर्य शाह कार्ति और नायरा के बेटे के रुप में सामने आया है। दर्शकों को मां-बेटे की जोड़ी काफी पसंद आ रही हैं। ऐसे में शौर्य का शो छोड़ना दर्शकों के लिए काफी निराशाजनक है।  

ये भी पढ़ें-

लखनऊ में ही हुआ KBC का प्रोमो शूट, जानें अमिताभ बच्चन से कब शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति

कपिल शर्मा गिन्नी चतरथ के साथ Babymoon पर जाने की तैयारी में, शो से लेंगे ब्रेक

इस प्यार को क्या नाम दूं' फेम एक्टर बरुण सोबती के घर आई नन्ही परी, रखा ये प्यारा सा नाम

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail