Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Who Is Umar Riaz: आसिम रियाज के भाई उमर रियाज बिग बॉस में आएंगे नजर, पेशे से हैं डॉक्टर

Who Is Umar Riaz: आसिम रियाज के भाई उमर रियाज बिग बॉस में आएंगे नजर, पेशे से हैं डॉक्टर

उमर रियाज पेशे से डॉक्टर हैं और उनके भाई आसिम रियाज बिग बॉस 13 के रनर अप भी रह चुके हैं। 

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 01, 2021 22:45 IST
Who Is Umar Riaz?
Image Source : INSTAGRAM- UMAR RIAZ Who Is Umar Riaz?

'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज कंटेस्टेंट बनकर एंट्री लेने के लिए तैयार हैं। उमर रियाज पेशे से डॉक्टर हैं और उनके भाई आसिम रियाज बिग बॉस 13 के रनर अप भी रह चुके हैं। 'बिग बॉस 13' में उमर रियाज अपने भाई आसिम को सपोर्ट करने के लिए भी पहुंचे थे। अब 2 अक्टूबर से 'बिग बॉस 15' की शुरुआत होगी और इसके ग्रैंड प्रीमियर की शूटिंग हो चुकी हैं, प्रोमो भी आ चुके हैं। एक प्रोमो में उमर रियाज और आसिम रियाज सलमान खान के साथ नजर आ रहे हैं। जहां आसिम अपने भाई को छोड़ने पहुंचे थे और सलमान उनकी लेग पुलिंग भी करते हैं।

बिग बॉस 15: 'जंगल है आधी रात है' पर झूमते दिखे सलमान खान, सामने आया धमाकेदार प्रोमो

जम्मू-कश्मीर में जन्मे में हैं उमर रियाज

उमर रियाज का जन्म जम्मू-कश्मीर में हुआ था, और वो एक डॉक्टर हैं। छोटे भाई आसिम की तरह उमर की भी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। 

भाई का एक्सपीरियंस आएगा काम?

उमर रियाज के भाई आसिम रियाज बिग बॉस से काफी पॉपुलर हुए थे। वो रनर अप भी रहे थे। उमर उस वक्त चर्चा में  उस वक्त चर्चा में आए थे जब वह 'बिग बॉस 13' के फैमिली वीक में अपने भाई आसिम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। घर में रहकर उमर को अंदाजा हो गया होगा कि उन्हें कैसे रहना है।

फिटनेस को लेकर सजग हैं उमर रियाज

उमर रियाज अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं, अगर आप उमर को फॉलो करते हैं तो आपको पता होगा कि वो कितनी एक्सरसाइज करते हैं और कितने फिट हैं।

डॉक्टर हैं उमर रियाज

उमर रियाज ने साल 2018 में एमबीबीएस किया था और जूनियर डॉक्टर के तौर पर अपनी शुरुआत की थी।

मॉडल भी हैं उमर रियाज

उमर रियाज अपने भाई की तरह मॉडल भी हैं, कुछ वीडियो में भी वो अभिनय करते हुए नजर आ चुके हैं।

सोनल नाम की टीवी एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक उमर रियाज सोनल नाम की टीवी एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज का ऐलान, जानिए कबसिनेमाघरों में देगी दस्तक?

'डांस प्लस 6' में गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने बताया- एक साल से नहीं ऑन किया है फोन

The Kapil Sharma Show: गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने बताया कैसे करती हैं मलाइका अरोड़ा वॉक

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement