Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कौन हैं दिशा परमार, राहुल वैद्य की होने वाली खूबसूरत मंगेतर? जानिए दोनों की लव स्टोरी

कौन हैं दिशा परमार, राहुल वैद्य की होने वाली खूबसूरत मंगेतर? जानिए दोनों की लव स्टोरी

राहुल वैद्य और दिशा परमार सबसे ट्रेंडिंग कपल्स में से एक हैं। राहुल वैद्य 11 नवंबर को 'बिग बॉस 14' के एपिसोड में नेशनल टेलीविजन पर ऐक्ट्रेस दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। उनके इस मनमोहक प्रस्ताव के बाद से, हर कोई उनकी शादी की बडी़ ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 06, 2021 22:04 IST
Rahul Vaidya Disha Parmar
Image Source : INSTA Rahul Vaidya Disha Parmar

राहुल वैद्य और दिशा परमार सबसे ट्रेंडिंग कपल्स में से एक हैं। राहुल वैद्य 11 नवंबर को 'बिग बॉस 14' के एपिसोड में नेशनल टेलीविजन पर ऐक्ट्रेस दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया था। उनके इस मनमोहक प्रस्ताव के बाद से, हर कोई उनकी शादी की बडी़ ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था। पहले वे इस साल जून के महीने में शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण उन्होंने शादी को टाल दी थी। खैर, अब इस जोड़े ने आखिरकार एक बड़ी घोषणा की है और अपनी शादी की नई तारीख का खुलासा किया है। राहुल वैद्य और दिशा परमार 16 जुलाई शादी के बंधन में बंघने जा रहे हैं।  

आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर शादी की तारीख कि घोषणा की और लिखा, "हमारे परिवार वालों के आशीर्वाद से,  इस विशेष क्षण को आपके शेयर करते हुए बेहद खुश हैं। हमें यह घोषणा करते हुए  खुशी हो रही है कि हमारी शादी 16 जुलाई, 2021 को होने वाली है। हम आपके प्यार और आशीर्वाद से इस नए अध्याय की शुरुआत करना चाहते हैं। प्यार, दिशा और राहुल। #TheDisHulWedding।" 

कौन है दिशा परमार ?

दिशा परमार एक जानी-मानी टीवी ऐक्ट्रेस और मॉडल हैं। वह कई विज्ञापनों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। साल 2012 में दिशा परमार ने टीवी शो 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा प्यारा' से अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। तब वह 17 साल की थीं। दिशा ने नकुल मेहता के साथ प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा में मुख्य भूमिका निभाई थी । अभिनय के अलावा, उन्होंने ने विभिन्न टीवी शोज़ में भी काम किया है और 2014 में बॉक्स क्रिकेट लीग कि भी हिस्सा रह चुकी है। 

एसे हुई थी दिशा और राहुल की मुलाकात

राहुल वैद्य और दिशा परमार एक-दूसरे को 2 साल से ज्यादा समय से जानते हैं। दिशा परमार से राहुल वैद्य की मुलाकात कॉमन दोस्तों के जरिए हुई थी। पहली नजर में ही दोनों एक-दूसरे को भा गए थे।  दिशा परमार ने राहुल वैद्य के सिंगल सॉन्ग 'याद तेरी' में साथ काम किया था। ये गाना 2019 में रिलीज़ हुई  थी । इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। इस गाने को राहुल वैद्य ने ही गाया था। यह गाना सुपरहिट रहीं थी।इसके अलावा वे हाल ही में 'माधन्या' गाने में नजर आए थे।

राहुल ने दिशा को कैसे प्रपोज किया?

राहुल ने दिशा को तब प्रपोज किया जब वो बिग बॉस के घर में थे। दिशा के जन्मदिन पर उन्होंने सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी जिस पर 'एचबीडी दिशा' लिखा हुआ था। इतना ही नहीं, टी-शर्ट के पीछे 'मुझसे शादी करोगी' भी लिखा हुआ था। अब तक मिली "सबसे खूबसूरत लड़की" कहते हुए, राहुल वैद्य ने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया।राहुल वैद्य का प्रपोजल सभी फैन्स के लिए चौंकाने वाला था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि राहुल इतने क्रिएटिव तरीके से दिशा परमार को नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज करेंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement