Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जब 'चंद्रगुप्त मौर्य' की शूटिंग के दौरान एक्टर के सामने आया कोबरा सांपों का झुंड

जब 'चंद्रगुप्त मौर्य' की शूटिंग के दौरान एक्टर के सामने आया कोबरा सांपों का झुंड

'चंद्रगुप्त मौर्य' दंगल टीवी पर प्रसारित होता है। शो में चंद्रगुप्त का रोल आशीष शर्मा प्ले करते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 23, 2020 19:41 IST
'चंद्रगुप्त मौर्य, आशीष शर्मा
Image Source : INSTAGRAM आशीष शर्मा

मुंबई: अभिनेता आशीष शर्मा ने खुलासा किया है कि उन्हें एक बार शो 'चंद्रगुप्त मौर्य' की शूटिंग के दौरान सांपों के साथ एक डरावना अनुभव हुआ था। उन्होंने कहा, "हम जंगल में शूटिंग कर रहे थे, जहां ग्रीक सेना को गुजरना था और मुझे उनसे छिपने के लिए पेड़ पर चढ़ना था। मैं पेड़ पर अकेला चढ़ गया और पूरी इकाई पेड़ के चारों ओर खड़ी हो गई, तभी हमने ध्यान दिया कि पेड़ के पास एक कोबरा सांप का झुंड उनकी ओर बढ़ रहा है।"

उन्होंने कहा, "हर कोई घबरा कर वहां से भाग गया, जबकि मैं उस पेड़ पर घंटों बैठा रहा। हमने सांप पकड़ने वालों का बंदोबस्त किया, जिसने मेरी नीचे उतरने में मदद की। वह मेरी जिंदगी का सबसे अद्भूत अनुभव रहा।"

धारावाहिक 'चंद्रगुप्त मौर्य' दंगल टीवी पर प्रसारित होता है।

आईएएनएस इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement