Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. जब सरोज खान ने करण मेहरा, निशा रावल को दिए थे 101 रुपये

जब सरोज खान ने करण मेहरा, निशा रावल को दिए थे 101 रुपये

टीवी जोड़ी करण मेहरा और निशा रावल ने सोशल मीडिया पर सरोज खान के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 03, 2020 23:46 IST
karan mehra and nisha rawal
Image Source : INSTAGRAM/REALKARANMEHRA करण मेहरा और निशा रावल ने किया सरोज खान को याद

टीवी जोड़ी करण मेहरा और निशा रावल ने सोशल मीडिया पर सरोज खान के साथ अपनी पुरानी यादों को साझा किया। जोड़ी ने बताया कि उन्हें डांस रियल्टी शो 'नच बलिये' में महान कोरियोग्राफर ने 101 रुपये दिए थे। निशा ने लिखा, "नच बलिये में हमारे एक परफोर्मेस के दौरान सरोज खानजी से 101 रुपये प्राप्त करने की तस्वीर। करण को एक मिला और मुझे एक मिला। हम हमेशा इस याद को संभाल कर रखेंगे। चार दशक 2000 गीत। द डांसिंग क्वीन ऑफ इंडिया।"

निशा ने कहा, "आप हमेशा अपनी उदारता, विनम्रता और जबरदस्त प्रतिभा के लिए याद की जाएंगी। रेस्ट इन पीस।"

इसके साथ ही निशा ने उस रुपये की तस्वीर भी साझा की जो उन्हें सरोज खान से मिले थे।

करण ने भी उन्हें याद करते हुए कहा, "अपनी डांसिंग के लिए प्रसिद्ध अैर फिल्म इंडस्ट्री को जबरदस्त हिट देने वाली हमारी मास्टरजी स्वर्ग सिधार गईं। मुझे उनके सामने 'नचले वे' और 'नच बलिये' में परफोर्मेस करने और उनके प्रसिद्ध 101 रुपये पाने का सौभाग्य मिला।"

सरोज खान का गुरुवार देर रात 1.30 बजे दिल का दौरा (कार्डियक अरेस्ट) आने के बाद निधन हो गया। वह 71 वर्ष की थीं।

(इनपुट-आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement