Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. पति सैफ के सॉन्ग 'ओले-ओले' पर करीना कपूर का धमाकेदार डांस, कहा- मैं सैफ से बेहतर डांस करती हूं

पति सैफ के सॉन्ग 'ओले-ओले' पर करीना कपूर का धमाकेदार डांस, कहा- मैं सैफ से बेहतर डांस करती हूं

करीना कपूर खान इन दिनों जीटीवी के रियलिटी सो 'डांस इंडिया डांस' 7: बैटल ऑफ द चैंपियन को जज कर रही हैं। सेट पर करीना का अंदाज देखने लायक है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 29, 2019 12:38 IST
करीना कपूर और सैफ अली...
करीना कपूर और सैफ अली खान

नई दिल्ली: करीना कपूर (Kareena Kapoor) खान इन दिनों जीटीवी के रियलिटी सो 'डांस इंडिया डांस' 7: बैटल ऑफ द चैंपियन को जज कर रही हैं। सेट पर करीना का अंदाज देखने लायक है। हाल ही में डांस इंडिया डांस के सेट से एक वीडियो सामने आई है जिसमें करीना पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के 90s का फेमस गाना 'ओले ओले' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं सिर्फ इतना ही नहीं करीना ने कहा कि 'मैं सैफ से बेहतर डांस करती हूं'। इसके अलावा वो अपनी बहन करिश्मा कपूर के सॉन्ग मैं तो रास्ते से जा रही थी पर भी थिरकीं। यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि शो में करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने दो आइकॉनिक सॉन्ग पर डांस करके समां बांध दिया। 

करीना कपूर ने ओले ओले पर डांस किया तो उन्होंने बताया कि जब सैफ की फिल्म ये दिललगी देखी थी तब वो स्कूल में थीं। करीना ने कहा- सैफ से बेहतर डांस किया मैंने। इस दौरान करीना ग्रीन कलर के आउटफिट में दिखीं। करीना रफ्तार और बॉस्को मार्टिस के साथ शो को जज कर रही हैं। हाल ही में वो डीआईडी की शूटिंग के लिए लंदन से आईं थी। इन दिनों वो पति और बेटे तैमूर संग लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। करीना अपने पति सैफ संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त है। साथ ही वो फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी कर रही हैं। इस शो से करीना ने टीवी की दुनिया में पहली बार कदम रखा है।

वर्क फ्रंट पर करीना कपूर खान फिल्म अंग्रेजी मीडियम में कॉप का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में इरफान खान और राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा वो अक्षय कुमार की फिल्म गुड न्यूज और आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में भी दिखेंगी। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है।

Also Read:

कंगना रनौत-राजकुमार राव की मेंटल है क्या का नाम अब हुआ जजमेंटल है क्या

हरलीन सेठी से ब्रेकअप के बाद क्या विक्की कौशल इस एक्ट्रेस को कर रहे डेट?

सुहाना खान हुईं ग्रेजुएट, शाहरुख खान-गौरी खान ने शेयर की तस्वीरें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement