Monday, March 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आया लीप, कार्तिक-नायरा के बीच आएगी अब रिद्धिमा उर्फ वृशिका मेहता

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आया लीप, कार्तिक-नायरा के बीच आएगी अब रिद्धिमा उर्फ वृशिका मेहता

शो में वृशिका साइकाट्रिस का रोल प्ले कर रही हैं, जो कायरव का इलाज कर रही हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : November 30, 2020 16:43 IST
yeh rishta kya kehlata hai
Image Source : HOTSTAR 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आया लीप,

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में एक बार फिर से लीप हो गया है। कार्तिक और नायरा (मोहसिन खान और शिवांगी जोशी) बच्चों के साथ मुंबई शिफ्ट हो चुके हैं। खास बात ये है कि नायरा और कार्तिक एक ही घर के अलग-अलग फ्लोर पर रह रहे हैं। ऐसा दोनों अपने बेटे कायरव के लिए कर रहे हैं। क्योंकि कायरव अपनी मां नायरा से नाराज है। 

कार्तिक और नायरा अलग-अलग फ्लोर पर जरूर हैं मगर दोनों के बीच का प्यार कम नहीं हुआ है, नायरा तीसरे फ्लोर से कार्तिक और कायरव के लिए कचौड़ी बनाती है और बालकनी से पहुंचाती है। वहीं इस शो में अब 'दिल दोस्ती डांस' फेम वृशिका मेहता की भी एंट्री हो चुकी है। शो में वृशिका रिद्धिमा का रोल प्ले कर रही हैं, जो नायरा और कार्तिक के बीच आ सकती हैं। 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में आएगा लीप, नायरा और बच्चों के साथ मुंबई में शिफ्ट होंगे कार्तिक?

शो में वृशिका साइकाट्रिस का रोल प्ले कर रही हैं, जो कायरव का इलाज कर रही हैं। शो में दिखाएंगे कि कायरव का इलाज करते हुए वो कायरव से तो अटैच हो ही जाएगी साथ ही कार्तिक से भी प्यार करने लगेगी और नायरा को दूर करने की कोशिश करेगी।

#Mishbir आज भी है लोगों को पसंदीदा जोड़ी, जब टीवी स्क्रीन पर चला शहीर शेख-रिया शर्मा का जादू

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सबसे लंबा चलने वाला टीवी शो है, यह शो जनवरी 2009 में शुरू हुआ था, शो में हिना खान और करण मेहरा अक्षरा और नैतिक के रोल में थे। शो में बाद में कार्तिक और नायरा के रोल में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने एंट्री ली और दर्शकों ने इन्हें खूब प्यार दिया।

शहीर शेख से शादी करने के बाद रुचिका कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया ये खूबसूरत पोस्ट

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement