बीते कुछ दिनों में कई सितारे सामने आए जिन्होंने सिनेमाजगत से जुड़ी उन बातों को फैंस के साझा किया जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया। अब इस कड़ी में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है जिनके वीडियो ने सिनेमाजगत से जुड़े कई सवालों को एक बार फिर से हवा दे दी है। ये एक्ट्रेस वंदना सजनानी हैं। वंदना सजनानी मशहूर टीवी एक्टर राजेश खट्टर की पत्नी हैं जिनके वीडियो ने सोशल मीडिया पर तलहका मचा दिया है।
ईशान खट्टर की सौतेली मां वंदना सजनानी फिल्मों और टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी काम कर चुकी हैं। हाल ही में वंदना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वंदना सजनानी ने अपनी आपबीती बताते हुए कई खुलासे किए हैं।
अपने इस वीडियो में वंदना सजनानी ने कहा- 'सिनेमाजगत में सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स के कारण किसी को भी फिल्म से निकाल दिया जाता है। मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। दो साल ब्रेक के बाद जब मैंने सोचा कि वापसी करूंगी। इसके लिए मैंने कास्टिंग एजेंट्स से बातचीत करनी शुरू की थी। ऑडिशन्स में पता चला कि मेरे फॉलोअर्स कम हैं तो काम नहीं दिया गया। यहां तक कि मेरी जगह किसी और को रख लिया गया।'
इसके साथ ही वीडियो में वंदना ने बताया- 'मुझे परफॉर्मेंस की वजह से नहीं निकाला गया बल्कि सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स की वजह से हटा दिया गया। मेरा कहना है कि अगर आप अच्छा काम करना जानते हैं तो आपका सेलेक्शन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की वजह से हो, तो ये सही नहीं है।'
आपको बता दें, वंदना सजानानी कई सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। ये सीरियल्स हैं- 'कर्तव्य', 'शाहीन' और 'सुकन्या'। फिल्मों की बात करें तो साल 2003 में 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं', साल 2006 में 'कॉरपोरेट' और 2015 में 'दिल धड़कने दो'हैं।