Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. एक्ट्रेस वंदना सजनानी का आपबीती सुनाते हुए छलका दर्द, बोलीं-'मुझे परफॉर्मेंस की वजह से नहीं निकाला गया बल्कि...'

एक्ट्रेस वंदना सजनानी का आपबीती सुनाते हुए छलका दर्द, बोलीं-'मुझे परफॉर्मेंस की वजह से नहीं निकाला गया बल्कि...'

मशहूर टीवी एक्टर राजेश खट्टर की पत्नी वंदना सजनानी ने इंडस्ट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : February 28, 2021 21:36 IST
Vandana Sajnani and Rajesh Khattar
Image Source : INSTAGRAM/ VANDANA SAJNANI Vandana Sajnani and Rajesh Khattar

बीते कुछ दिनों में कई सितारे सामने आए जिन्होंने सिनेमाजगत से जुड़ी उन बातों को फैंस के साझा किया जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान रह गया। अब इस कड़ी में एक और एक्ट्रेस का नाम जुड़ गया है जिनके वीडियो ने सिनेमाजगत से जुड़े कई सवालों को एक बार फिर से हवा दे दी है। ये एक्ट्रेस वंदना सजनानी हैं। वंदना सजनानी मशहूर टीवी एक्टर राजेश खट्टर की पत्नी हैं जिनके वीडियो ने सोशल मीडिया पर तलहका मचा दिया है। 

Pawri Ho Rahi Hai ट्रेंड में शामिल हुईं रुबीना दिलैक, Bigg Boss 14 की विनर पर यूं पर चढ़ा 'पार्टी गर्ल' का खुमार

ईशान खट्टर की सौतेली मां वंदना सजनानी फिल्मों और टेलीविजन इंडस्ट्री में काफी काम कर चुकी हैं। हाल ही में वंदना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वंदना सजनानी ने अपनी आपबीती बताते हुए कई खुलासे किए हैं। 

अपने इस वीडियो में वंदना सजनानी ने कहा- 'सिनेमाजगत में सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स के कारण किसी को भी फिल्म से निकाल दिया जाता है। मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। दो साल ब्रेक के बाद जब मैंने सोचा कि वापसी करूंगी। इसके लिए मैंने कास्टिंग एजेंट्स से बातचीत करनी शुरू की थी। ऑडिशन्स में पता चला कि मेरे फॉलोअर्स कम हैं तो काम नहीं दिया गया। यहां तक कि मेरी जगह किसी और को रख लिया गया।'

राखी सांवत की मां से मिलने पहुंचे Bigg Boss 14 के एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता, बोलीं- 'तुमने मेरा परिवार...'

इसके साथ ही वीडियो में वंदना ने बताया- 'मुझे परफॉर्मेंस की वजह से नहीं निकाला गया बल्कि सोशल मीडिया पर कम फॉलोअर्स की वजह से हटा दिया गया। मेरा कहना है कि अगर आप अच्छा काम करना जानते हैं तो आपका सेलेक्शन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की वजह से हो, तो ये सही नहीं है।'

आपको बता दें, वंदना सजानानी कई सारे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। ये सीरियल्स हैं- 'कर्तव्य', 'शाहीन' और 'सुकन्या'। फिल्मों की बात करें तो साल 2003 में 'मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं', साल 2006 में 'कॉरपोरेट' और 2015 में 'दिल धड़कने दो'हैं। 

 

 

 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement