Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. टीवी कपल प्रिंस नरूला-युविका चौधरी ने किया कंफर्म, डेंगू से पहले हुआ था कोरोना

टीवी कपल प्रिंस नरूला-युविका चौधरी ने किया कंफर्म, डेंगू से पहले हुआ था कोरोना

युविका चौधरी ने इस बारे में पुष्टि की है कि डेंगू से पहले वह और प्रिंस कोरोना के चपेट में आ चुके थे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 20, 2020 11:59 IST
टीवी कपल से प्रिस नरूला-युविका चौधरी ने किया कंफर्म,  डेंगू से पहले हुआ था कोरोना
Image Source : INSTAGRAM/PRINCENARULA टीवी कपल से प्रिस नरूला-युविका चौधरी ने किया कंफर्म,  डेंगू से पहले हुआ था कोरोना

टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने हाल में ही अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई थी। जिसमें दोनों मास्क पहने हुए केक काटते हुए नजर आए थे।  क्योंकि उन्हें डेंगू हो गया था।  जिसकी जानकारी कपल से अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी। वहीं युविका ने इस बारे में पुष्टि की है कि डेंगू से पहले वह कोरोना के चपेट में आ चुके थे।

युविका ने ईटाइम्स को बताते हुए कहा, "हां, पिछले महीने हम कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।  जिसकी कारण से हमारी इम्यूनिटी लेवल काफी गिर गया था। इसी कमजोरी की वजह से हम डेंगू की चपेट में आ गए। मैं प्रार्थना करती हूं कि किसी के भी साथ ऐसा ना हो।' 

सुजैन खान का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ था हैक, फैंस को सचेत करते हुए कही ये बात

बिग बॉस विनर प्रिंस नरूला ने बताया कि आखिर उन्होंने कोरोना वायरस होने की बात किसी से न बताने का क्यों फैसला लिया।  उन्होंने कहा, 'कोरोना की वजह से हमें ज्यादा परेशानी नहीं हुई। हमें काफी कम सिमटर्म्स थे। हम कहना चाहते हैं कि हम कई मायनों में ठीक थे क्योंकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अभिनेताओं को पढ़ते हैं और आंख बंद करके उसे फॉलो करना शुरू कर देते हैं। सबकी बॉडी अलग-अलग होती है और इसीलिए व्यक्तिगत मामले भी अलग हैं। हमने खुद को 21 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया और फिर दूसरी बार बाहर निकलने से पहले कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था। निगेटिव आने के बाद बाहर जाने से पहले हमें डेंगू हो गया।'

नेहा कक्कड़ ने शेयर किया उस दिन का वीडियो जब वो रोहन के माता-पिता से मिलीं

हाल में ही युविका चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी के दूसरे सालगिरह की तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था,  'मेरे पास आपकी प्यारी इच्छाओं के लिए प्रत्येक और हर किसी का शुक्रिया करने के लिए शब्द नहीं हैं। हमने इस बार जश्न नहीं मनाया क्योंकि हमें डेंगू का पता चला है। भगवान का शुक्र है कि कोई कोरोना नहीं है। हम ठीक हो जाएंगे। एक और कुछ दिन। आप सभी को आशीर्वाद दिया। हैपप्पी एनिवर्सरी माइ पार्टनर ऑफ क्राइम'

आपको बता दें कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने अक्टूबर 2018 में शादी कर की थी। इस कपल ने डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 जीता। दोनों की लवस्टोरी बिग बॉस सीजन 9 में शुरू हुई थी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement