Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. नच बलिए के सेट पर TV एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने राहुल महाजन को जड़ा थप्पड़, सामने आईं ये वजह

नच बलिए के सेट पर TV एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने राहुल महाजन को जड़ा थप्पड़, सामने आईं ये वजह

प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। दरअसल नच बलिए के सेट पर एक एक्ट्रेस से जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 17, 2019 10:03 IST
shrenu parekh slaps rahul mahajan while rehearsing for the grand premiere of nach baliye 9
shrenu parekh slaps rahul mahajan while rehearsing for the grand premiere of nach baliye 9

नई दिल्ली: डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 का जल्द ही प्रीमियर होने वाला है। इस बार डांस शो में टीवी वर्ल्ड के बड़े-बड़े सितारे पार्टिसिपेट करेंगे। इस कारण  प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। दरअसल नच बलिए के सेट पर एक एक्ट्रेस से जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है

 

दरअसल नच बलिए के ग्रैंड प्रीमियर को और ज्यादा  एंटरटेनिंग बनाने के लिए टीवी के नामी चेहरे गेस्ट कपल बनकर आएंगे. शो एक भ्रम...सर्वगुण संपन्न की एक्ट्रेस श्रेनु पारिख और बिग बॉस में दिखे राहुल महाजन भी बतौर गेस्ट कपल नजर आने वाले है।

shrenu parekh slaps rahul mahajan while rehearsing for the grand premiere of nach baliye 9

shrenu parekh slaps rahul mahajan while rehearsing for the grand premiere of nach baliye 9

प्रीमियर में दोनों डांस करते हउए नजर आएंगे। खबर आ रही है कि इस शो कि रिहर्सल के दौरान श्रेनु पारिख ने राहुल को तमाचा जड़ दिया। जो कि जानबूझ कर मारा गया था।

दरअसल, राहुल और श्रेनु सॉन्ग ''सेकंड हैंड जवानी'' की रिहर्सल कर रहे थे। इस सीन में कॉमेडी दिखाने के लिए श्रेनु को राहुल को थप्पड़ मारना था। श्रेनु राहुल को थप्पड़ मारने से हिचकिचा रही थीं। जिसके बाद बाद राहुल खुद ही आगे बढ़े और कहा कि बिना हिचके वह उन्हें थप्पड़ मारे। जिसके बाद ही श्रेनु उन्हें थप्पड़ मार पाई।

shrenu parekh slaps rahul mahajan while rehearsing for the grand premiere of nach baliye 9

shrenu parekh slaps rahul mahajan while rehearsing for the grand premiere of nach baliye 9

इस बात पर बोलते हुए श्रेनु ने कहा- 'ये फनी एक्सपीरियंस था। इस एक्ट को करने में बहुत मजा आया। ये थोड़ा दर्दनाक भी था। राहुल महाजन मुझे कहते रहे, चलेगा तू थप्पड़ मार कोई दिक्कत नहीं है।'

आगे श्रेनु ने कहा, 'सच कहूं तो, आखिरी शॉट में मैंने राहुल महाजन को जोर से थप्पड़ मार दिया था। लेकिन वे स्पोर्टी हैं। इन नच को देखना काफी एंटरटेनिंग होगा।'

नच बलिए 9 से सलमान खान भी जुड़े हैं। जिसमें वह अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज खोल सकते है। इसके साथ ही वे शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस बार शो में अनीता हसनंदानी, श्रद्धा आर्या, मधुरिमा तुली, उर्वशी ढोलकिया पार्टिसिपेट कर रहे हैं। खबर है कि डांस के दौरान बैक इंजरी होने की वजह से श्रद्धा शो से बाहर हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें-

क्या 'नच बलिए 9' को अलविदा कह देगी 'कुमकुम भाग्य' की ये एक्ट्रेस?

Yeh Rishta Kya Kehalata Hai Written Update 16 July: कार्तिक और वेदिका की शादी की खबर सुनकर नायरा शॉक्ड

'ये रिश्ता...' की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की तुलना से हिना खान नाराज, ट्विटर पर लिखा...

नच बलिए 9: अनीता हसनंदानी को ज्यादा पैसे मिलने से नाराज हैं टीवी की ये फेमस एक्ट्रेस!

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement