टीवी सीरियल्स की टीआरपी रेटिंग में उथल-पुथल चलता रहता है। कभी कोई सीरियल बाजी मार लेता है तो कभी कोई। 34वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ गई है। इस बार टॉप 5 में कई शोज से एंट्री मारी है तो कुछ इस रेस से बाहर हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं कौन सा शो किस पायदान पर है।
बीते कई हफ्तो की तरह इस हफ्ते भी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' नंबर 1 पर अपनी जगह बनाए हुए हैं। लोगों को नायरा की कार्तिक की जिंदगी में वापसी और कार्तिक वेदिका की शादी का ट्रैक काफी पसंद आ रहा है।
वहीं दूसरे नंबर पर सीरियल 'कुंडली भाग्य' ने अपनी जगह बनाई हुई है।
तीसरे नंबर पर इस बार सीरियल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' ने एंट्री मारी है। 'कुमकुम भाग्य' को पछाड़कर यह सीरियल तीसरे पायदना पर आया है।
तीसरे पायदान से एक नंबर नीचे आकर 'कुमकुम भाग्य' चौथे नंबर पर आ गया है।
टॉप 5 की लिस्ट से बाहर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने इस बार वापसी की है। यह सीरियल इस बार नंबर 5 पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ।
Also Read:
Yeh Rishte Hain Pyaar Ke की कर्ली बालों वाली कुहू से मिलिए, जानिए कावेरी प्रियम की पूरी प्रोफाइल