Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP Report: खो गई 'अनुपमा' की बादशाहत, अब ये सीरियल पहुंचा टॉप पर

TRP Report: खो गई 'अनुपमा' की बादशाहत, अब ये सीरियल पहुंचा टॉप पर

हर हफ्ते टीवी सीरियल आपका मनोरंजन करते हैं। कभी कोई सीरियल आपको अपनी ट्विस्ट एंड टर्न्स से बाधें रखते हैं तो कभी बोरितय से भी भरे होते हैं। दर्शकों ने किन टीवी सीरियल्स को सिरआखों पर बिठाया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 13, 2021 20:06 IST
TRP REPORT, TRP, TRP, YEH RISHTA KYA KAHLATA HAI
Image Source : IMAGE SOURCE : HOTSTAR TRP Report: खो गई 'अनुपमा' की बादशाहत

हर हफ्ते टीवी सीरियल आपका मनोरंजन करते हैं। कभी कोई सीरियल आपको अपनी ट्विस्ट एंड टर्न्स से बाधें रखते हैं तो कभी बोरितय से भी भरे होते हैं। दर्शकों ने किन टीवी सीरियल्स को सिरआखों पर बिठाया और किन्हें बड़ा झटका देते हुए खारिज कर दिया, इसका लेखा-जोखा लिए हम आपको बताने वाले हैं। हम आपको ये बताने जा रहे हैं किस शो को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया और किन्हें सिरे से नकार दिया है। 

बार्क इंडिया की तरफ से जारी टीआरपी रेटिंग में साल के 18वें हफ्ते में स्टार प्लस के चार सीरियल्स ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई है। टीआरपी की इस रेस में इस बार स्टार प्लस के शो गुम हैं किसी के प्यार में ने टॉप पर एंट्री ली है। हर बार की तरह इस बार स्टार प्लस का टीवी सीरियल अनुपमां टॉप पर नहीं है। लंबे समय से ये सीरियल टॉप पर बरकरार था। आइए जानते हैं आपके पसंदीदा शोज को कितनी टीआरपी मिली और कौन सा शो किस नंबर पर है।

गुम हैं किसी के प्यार में 

स्टार प्लस के टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में ने इस हफ्ते भी 8754 इंप्रेशन के साथ टीआरपी की लिस्ट में टॉप की पोजीशन हासिल की है। पिछले हफ्ते टीआरपी लिस्ट में सीरीयल में दूसरा स्थान हासिल किया था। नील और ऐश्वर्या स्टारर, यह शो इस हफ्ते बादशाहत कायम किए हुए है।

अनुपमा
रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा साल की शुरुआत से ही दर्शकों के दिलों में खरा उतरा है। शो कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर राज कर रहा है मगर इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में पहला स्थान खो चुका है। साल के 18वें सप्ताह में, शो ने 7691 इंप्रेशन के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।

इमली
वहीं, स्टार प्लस के शो 'इमली' को टीआरपी के टॉप 5 की लिस्ट दो हफ्ते पहले यह शो दूसरा स्थान पर था, यह शो अब तीसरे स्थान पर काबिज है। यह धारावाहिक 7486 इंप्रेशन स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है। यह शो भी दर्शकों को लंबे वक्त से पसंद आ रहा है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
6247 इंप्रेशन के साथ, तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने साल के 18वें हफ्ते में चौथा स्थान हासिल किया। पिछले हफ्ते तीसरे पाएदान पर स्टार प्लस का टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है था मगर इस हफ्ते ये शो नदारद है।  तारक मेहता का उल्टा चश्मा, टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है।

साथ निभाना साथिया 2
स्टार प्लस के ही सीरियल साथ निभाना साथिया 2 को इस हफ्ते दर्शकों ने टाप 5 में पहुंचा दिया है। पिछले हफ्ते की ही तरह इस हफ्ते भी 5798 की इंप्रेशन के साथ इस शो ने टीआरपी की लिस्ट 5वें स्थान पर जगह बनाई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail