Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP List: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ने दी अनुपमां का को मात, मुंह के बल गिरा ये सीरियल

TRP List: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ने दी अनुपमां का को मात, मुंह के बल गिरा ये सीरियल

सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस बार टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर है, सीरियल ने अनुपमां को पछाड़ दिया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : June 02, 2021 16:27 IST
TRP List
Image Source : TWITTER TRP List

TRP List: ऑरमेक्स मीडिया ने टीवी की इस हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी है। इस बार भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर है, और अनुपमां पिछड़ गया है। वहीं इस बार इस लिस्ट में सीरियल 'इमली' का दूर-दूर तक कोई नाम नहीं है। 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

दिलीप जोशी स्टारर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चशमा एक दशक से भी ज्यादा समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस वक्त ये शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर है।

अनुपमां (Anupamaa)

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly), सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) का सीरियल ‘अनुपमां’ कई हफ्तों से नंबर वन पर था, मगर पिछले कुछ हफ्ते से शो की टीआरपी में गिरावट आई है और ये शो दूसरे पायदान पर आ गया है। 

इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12)

सोनी टीवी का ये सिंगिंग रिएलिटी शो इन दिनों खूब विवादों में है, इस शो के कंटेस्टेंट सवाई भाट (Sawai Bhatt), अरुणिता कांजीलाल, शन्मुख प्रिया (Sanmukha Priya) और पवनदीप राजन की सिंगिंग फैंस को खूब पसंद आ रही है। तभी तो टीआरपी की लिस्ट में ये शो तीसरे नंबर पर है।

सुपर डांसर 4 (Super Dancer 4)

शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर का डांस रिएलिटी शो दर्शकों का पसंदीदा है और इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai)

मोहसिन खान (Mohsin Khan) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और राज कुंद्रा का सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इस वक्त सीरियल में सीरत और रणवीर की शादी का सीक्वेंस चल रहा है। दर्शकों को ये शो खूब पसंद आता है। सीरियल टीआरपी की लिस्ट में नंबर 5 पर है।

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई (Punyashlok Ahilya Bai)

सोनी टीवी का शो पुण्यश्लोक अहिल्याबाई लोगों को पसंद आ रहा है। टीआरपी की लिस्ट में ये शो छठे नम्बर पर है। 

गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin)

नील भट्ट (Neil Bhatt), ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) और आएशा सिंह (Ayesha Singh) का सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ फैंस को खूब पसंद आता है। यह सीरियल इस हफ्ते नंबर 7 पर है। 

बैरिस्टर बाबू (Barrister Babu)

कलर्स टीवी के शो बैरिस्टर बाबू में इस वक्त खूब ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर 8 पर है।

डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3)

माधुरी दीक्षित का डांस रियलिटी शो डांस दीवाने सीजन 3 टीआरपी की लिस्ट में 9 नंबर पर है।

कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya)

श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर स्टारर ‘कुंडली भाग्य’ इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में नीचे खिसककर नंबर 10 पर आ गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail