Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. TRP लिस्ट में 'अनुपमा' फिर नंबर 1, टॉप 5 लिस्ट में इन सीरियल्स ने बनाई अपनी जगह

TRP लिस्ट में 'अनुपमा' फिर नंबर 1, टॉप 5 लिस्ट में इन सीरियल्स ने बनाई अपनी जगह

8वें हफ्ते की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें काफी उथल-पुथल देखने को मिली। पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 खत्म होने के बाद टॉप 5 में शामिल हो गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : March 05, 2021 13:04 IST
trp list 8th week 2021 from anupama to yeh rishta kya kehlata hai top 5 serials
Image Source : INSTAGRAM: STARPLUS/ANUPAMA_SHOW TRP लिस्ट में 'अनुपमा' नंबर 1, टॉप 5 लिस्ट में शामिल हैं ये सीरियल्स

टीवी की दुनिया में टीआरपी काफी मायने रखता है। हर हफ्ते टीआरपी लिस्ट आती है, जिसमें पता चलता है कि कौन-से सीरियल को पसंद किया जा रहा है। इस बार 8वें हफ्ते की लिस्ट सामने आ गई है, जिसमें काफी उथल-पुथल देखने को मिली। पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 खत्म होने के बाद टॉप 5 में शामिल हो गया है। 

स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल 'अनुपमा' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसमें रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे लीड रोल निभा रहे हैं। ये पिछले कई हफ्ते से पहले पायदान पर टिका हुआ है। 

anupama serial trp list

Image Source : HOTSTAR
अनुपमा सीरियल 

टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर 'इमली' सीरियल ने अपनी जगह बनाई है। इसमें सुंबुल तौकीर खान और गशमीर महाजनी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस सीरियल को भी दर्शकों का प्यार मिल रहा है। 

TRP Report: इस बार भी टॉप पर है 'अनुपमां', जानिए 'ये रिश्ता...' समेत इन सीरियल्स का हाल

imli serial trp list

Image Source : HOTSTAR
इमली सीरियल

तीसरे नंबर की बात करें तो शो खत्म होने के बाद बिग बॉस 14 ग्रेंड फिनाले ने अपनी जगह बनाई है। आपको बता दें कि इस सीजन की विजेता रुबीना दिलैक हैं, जबकि राहुल वैद्य फर्स्ट रनरअप बने। 

bigg boss 14 grand finale trp list

Image Source : INSTAGRAM: RUBINADILAIK
बिग बॉस 14 ग्रैंड फिनाले 

चौथे नंबर पर 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल ने अपनी जगह बनाई है। इसमें नील भट्ट, आएशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा सहित कई कलाकार हैं।

ghum hai kisi ke pyar mein trp list

Image Source : HOTSTAR
गुम है किसी के प्यार में सीरियल 

दर्शकों का पसंदीदा सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में 5वें नंबर पर है। कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट के बाद ये शो फिर से टीआरपी लिस्ट में शामिल हो गया है। 

yeh rishta kya kehlata hai trp list

Image Source : HOTSTAR
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail