Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. क्या 'बिग बॉस 15' का हिस्सा होंगी टीना दत्ता? एक्ट्रेस ने खुद दिया जवाब

क्या 'बिग बॉस 15' का हिस्सा होंगी टीना दत्ता? एक्ट्रेस ने खुद दिया जवाब

'बिग बॉस 15' जल्द ही ऑनएयर होने वाला है। इस बीच एक्ट्रेस टीना दत्ता ने शो में शामिल होने को लेकर पोस्ट शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 23, 2021 14:51 IST
tina dutta will not a part of salman khan show bigg boss 15 latest news in hindi
Image Source : INSTA: TINADATTA क्या 'बिग बॉस 15' का हिस्सा होंगी टीना दत्ता? 

पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' सुर्खियों में है। इस सीजन में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं, इसको लेकर सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है। अभी तक खबर आ रही थी कि 'उतरन' सीरियल में 'इच्छा' का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता शो में शिरकत करेंगी, लेकिन उन्होंने इस अफवाह का खंडन अनोखे अंदाज में किया है।

टीना दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में ये साफ जाहिर कर दिया है कि वो सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' का हिस्सा नहीं बनेंगी। उन्होंने एक मैगजीन के कवर पर अपनी फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा- 'बिग बॉस टाइम्स के लिए कवर गर्ल, क्योंकि हमारे लव अफेयर की अफवाहें जारी हैं...।' उन्होंने हैशटैग लिखा है- #NotGoingBiggBoss । 

कॉन्ट्रोवर्शियल शो में काम कर विवादों में रहीं तेजस्वी प्रकाश Bigg Boss 15 में आ सकती हैं नजर

इस तस्वीर में टीना बोल्ड लुक में नज़र आ रही हैं। उन्होंने लॉन्ग कोट और ब्लैक शॉर्ट्स पहना है। उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 

बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी' खत्म होने के बाद अब 2 अक्टूबर 2021 से 'बिग बॉस 15' शुरू होने जा रहा है। इस सीजन को सलमान खान होस्ट करेंगे और रेखा की आवाज 'विश्वसुंट्री' के रूप में सुनाई देगी। इस बार कंटेस्टेंट्स को कई ट्विस्ट से गुजरना पड़ेगा। 

टीना दत्ता 'बिग बॉस 14' में बतौर गेस्ट शामिल हुई थीं। उन्होंने रश्मि देसाई के साथ शो में शिरकत की थी। उनके साथ दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला भी शामिल हुए थे। इस सीजन की विनर मशहूर टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक थीं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement