टीवी के सबसे फेमस शो 'द कपिल शर्मा शो' के मेकर्स मुश्किल में पड़ गए हैं। एक पुराने एपिसोड में दिखाए गए सीन को लेकर शो विवादों में आ गया है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के शिवपुरी की जिला अदालत में ‘द कपिल शर्मा शो’ के निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह शिकायत उस सीन को लेकर है, जिसमें कोर्ट रूम के सीन को दर्शाया गया था। इस दौरान कलाकार शराब पीते हुए दिखाए गए थे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि ऐसा करके एक्टर्स ने अदालत का अपमान किया है।
शमिता शेट्टी ने वीडियो शेयर कर अपने फैंस को कहा शुक्रिया, बिग बॉस 15 में फिर आएंगी नजर
शिकायत में वकील ने कहा कि सोनी टीवी पर दिखाया जाने वाला 'द कपिल शर्मा शो' घटिया है। इसमें महिलाओं पर गलत कमेंट किए जाते हैं। एक एपिसोड में स्टेज पर कोर्टरूम बनाया गया, जिसमें ये दिखाया गया कि कलाकार दर्शकों के बीच बैठकर शराब पी रहे हैं। ये अदालत का अपमान है।
बता दें, यह पूरा मामला, बीते साल 19 जनवरी को टेलीकास्ट किए गए एक एपिसोड को लेकर है, 24 अप्रैल 2021 को उस एपिसोड का रिपीट टेलीकास्ट किया गया था। कपिल शर्मा के इस शो में उनके अलावा सुमोना चक्रवर्ती, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, कीकू शारदा और अर्चना सिंह जैसे कलाकार भी अलग-अलग भूमिका में नजर आते हैं। लॉकडाउन के दौरान शो को बंद कर दिया गया था, जिसके बाद 21 अगस्त से इसका नया सीजन शुरू हुआ।