Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. The Kapil Sharma Show: इंग्लिश बोलने से बचने के लिए कुछ खा लेते थे हरभजन सिंह, पत्नी के सामने कबूला- गर्लफ्रेंड से सीखी थी अंग्रेजी

The Kapil Sharma Show: इंग्लिश बोलने से बचने के लिए कुछ खा लेते थे हरभजन सिंह, पत्नी के सामने कबूला- गर्लफ्रेंड से सीखी थी अंग्रेजी

हरभजन सिंह ने 'द कपिल शर्मा शो' में ढेर सारी बातें की और कई दिलचस्प खुलासे भी किए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 31, 2019 21:38 IST
Harbhajan Singh with wife Geeta Basra
'द कपिल शर्मा शो' में पत्नी गीता बसरा के साथ हरभजन सिंह 

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में इस हफ्ते टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह अपनी पत्नी गीता बसरा के साथ शामिल होंगे। शो में उन्होंने इंग्लिश बोलने से लेकर श्रीलंका की गर्लफ्रेंड तक, कई दिलचस्प खुलासे किए हैं, जिसे सुनकर दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो गए। खुद कपिल शर्मा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएं।

सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है। इसमें कपिल शर्मा ने पूछा, 'भज्जी पाजी और सहवाग, इतना अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी डरे रहते थे, कि अब हमें मैन ऑफ द मैच या मैन ऑफ दी सीरीज मिलेगी और तब इंग्लिश बोलनी पड़ेगी।' इस पर हरभजन ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि 'हमारा असली मैच तब शुरू होता था।'

BB 13 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शेफाली ज़रीवाला आज भी हैं बेहद ग्लैमरस, 'कांटा लगा' से हुई थीं फेमस

हरभजन ने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि 'एक बार साउथ अफ्रीका में एक टूर पर गए थे, उस वक्त बिल्कुल ही हाथ तंग था। अगर कोई सवाल पूछता था तो मैं मुंह में कुछ डाल लेता था और बोलता था कि बाद में बात करेंगे।' ये सुनकर कपिल भी हंसने लगते हैं और कहते हैं कि ये आइडिया तो बहुत अच्छा है। 

इसके बाद हरभजन ने पत्नी गीता बसरा के सामने कबूला कि वो एक श्रीलंका की लड़की को डेट कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने इंग्लिश में बात करनी सीखी। अब वो इंग्लिश में कमेंट्री करते हैं।

Birthday Special: 12 साल पहले ऐसे हुई थी ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी, देखें वेडिंग फोटोज

यहां देखें 'द कपिल शर्मा शो' का नया प्रोमो:

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement