Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. The Kapil Sharma Show: राहत इंदौरी ने बांधा शमां, बताया उनके शेर पर बीवी का क्या रिएक्शन होता है

The Kapil Sharma Show: राहत इंदौरी ने बांधा शमां, बताया उनके शेर पर बीवी का क्या रिएक्शन होता है

The Kapil Sharma Show: राहत इंदौरी और अशोक चक्रधर इस बार कपिल शर्मा के शो में पहुंचे।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : July 22, 2019 19:16 IST
The Kapil Sharma Show
The Kapil Sharma Show

The Kapil Sharma Show: 'द कपिल शर्मा शो' का माहौल इस बार शायराना रहा। कपिल के कॉमेडी शो में इस बार मशहूर कवि राहत इंदौरी जी और अशोक चक्रधर मेहमान बनकर पहुंचे थे। इस दौरान राहत और अशोक जी ने कई सारी शायरी सुनाई। कपिल ने राहत इंदौरी से वो शेर सुनाने को कहा जो पिछली बार उन्होंने सुनाया था।

राहत ने सुनाया- 

मेरे हुजरे में नहीं और कही पर रख दो 

आसमां लाये हो ले आओ ज़मीन पर रख दो 

अब कहाँ ढूढने जाओगे हमारे कातिल 

आप तो क़त्ल का इलज़ाम हमीं पर रख दो 

इस पर कपिल ने कहा जब आप शायरी सुनाकर घर पहुंचते हैं तो बीवी क्या कहती है, कैश लाए हो? आलमारी में रख दो... राहत इंदौरी इस पर हंसने लगते हैं।

The Kapil Sharma Show

The Kapil Sharma Show

राहत इंदौरी के शेर सुनकर ये होता है बीवी का रिएक्शन

कपिल ने उनसे पूछा कि क्या उनकी बीवी शेरो-शायरी से खुश हो जाती है या फिर बाकियों की तरह गिफ्ट्स देने पड़ते हैं। इस पर राहत इंदौरी ने बताया कि जब वो कोई शेर लिखते हैं तो सबसे पहले अपनी वाइफ को सुनाते हैं। अगर वो मुस्कुराती है तो मुझे समझ आ जाता है कि उसे समझ आ गया और ये शेर हिट है।

कपिल के शो में प्रोफेसर और कवि अशोक चक्रधर भी शामिल हुए। उन्होंने अपने ससुर काका हाथरस से जुड़े किस्से भी सुनाए। उन्होंने बताया कि कैसे जब उनकी शादी तय हुई तो काका हाथरस ने उनके पिता को दो लाइन की एक शायरी लिखकर भेजी थी।

राहत इंदौरी ने बताया कहां से आता है उन्हें रोमांस

कपिल ने पूछा- नई-नई शादी होती है तो बादल बिजली हर जगह रोमांटिक लगता है। आपके लिए कहा जाता है कि आप अपनी कम उम्र के शेर लिखते हैं। इस पर राहत ने कहा- मैं दिल से कहता हूं, और छोड़ देता हूं शेर को। जिसके काम का होता है वो ले लेता है उसे। 

जवानियों में जवानी को धूल करते हैं

जो लोग धूल नहीं करते भूल करतेे हैं

अनारकली है सबब बगावत का

सलीम हम तेरी शर्तें कबूल करते हैं

राहत ने और भी कई सारी कविताएं द कपिल शर्मा शो में सुनाईं और रात को बेहद खूबसूरत कर दिया।

Also Read:

Kaun Banega Crorepati Season 11 का दूसरा प्रोमो आउट, युवाओं को दे रहा है खास Message

श्रीदेवी, काजोल से लेकर ऐश्वर्या तक, बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की कॉपी देखकर आपके मुंह से निकलेगा OMG

चंद्रयान-2 के लॉन्च होने पर शाहरुख खान ने 'यस बॉस' स्टाइल में दी बधाई, इन सितारों ने भी किए ट्वीट

दीपिका पादुकोण के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी नुसरत भरूचा, अगले साल रिलीज होगी फिल्म?

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement