Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. The Kapil Sharma Show: गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने बताया कैसे करती हैं मलाइका अरोड़ा वॉक

The Kapil Sharma Show: गीता कपूर और टेरेंस लुईस ने बताया कैसे करती हैं मलाइका अरोड़ा वॉक

'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस शामिल होंगे।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 30, 2021 15:44 IST
The Kapil Sharma Show
Image Source : INSTAGRAM The Kapil Sharma Show

'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में मलाइका अरोड़ा, टेरेंस लुईस और गीता कपूर स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे। तीनों अपने रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर के दूसरे सीजन का प्रचार करने पहुंचेंगे। चैनल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है और जैसा कि उम्मीद की जा सकती है, यह एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है।

वीडियो की शुरुआत होस्ट कपिल शर्मा से होती है, वो मलाइका अरोड़ा से पूछते हैं कि उनके साथ उनका डॉगी क्यों नहीं आया। उसके बाद गीता कपूर ने बताया कि मलाइका अपने डॉगी को कैसे टहलाती हैं और वो मलाइका के वॉक की नकल करती हैं। इसके बाद टेरेंस लुईस ने बताया कि मलाइका कैसे पैपराजी को पोज देती हैं।

इंटरनेट पर छाईं कैटरीना कैफ की हमशक्ल अलीना राय, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज 

इसके बाद कपिल शर्मा कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस से पूछते हैं कि जब शो में कुछ दिन मलाइका की जगह नोरा फतेही शामिल हुई थीं तब उन्हें कैसा लगा था। तो गीता मजाक में जवाब देती हैं कि सारे प्रतियोगी बहुत खुश थे, क्योंकि ध्यान ही नहीं था तो नुक्स कौन निकालता?

अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' की रिलीज डेट का ऐलान, अगले साल 3 जून को सिनेमाघरों में देगी दस्तक 

प्रोमो में कृष्णा अभिषेक जीतेंद्र बनकर आते हैं और वो जीतेंद्र और श्रीदेवी का मशहूर गाना 'मैं तेरी दुश्मन' पर मलाइका के साथ डांस करते हैं। 

इंडियाज बेस्ट डांसर 2 सोनी टीवी पर सुपर डांसर चैप्टर 4 की जगह लेगा - जिसका 9 अक्टूबर को फिनाले होने जा रहा है।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement