Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में रितेश ने खोला अक्षय कुमार का राज़

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में रितेश ने खोला अक्षय कुमार का राज़

अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और चंकी पांडे अपनी फिल्म 'हाउसफुल 4' के प्रचार के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 18, 2019 12:10 IST
The Kapil Sahrma Show
The Kapil Sahrma Show

The Kapil Sahrma Show: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल और चंकी पांडे अपनी फिल्म 'हाउसफुल 4' के प्रचार के लिए द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। यहां इन सितारों ने खूब मस्ती की। शो के दो प्रोमो सामने आए हैं। जो काफी मजेदार हैं। प्रोमो में दिखाते हैं कि अभिनेता अक्षय कुमार बाला गाने पर डांस करते हुए आते हैं, और अक्षय कहते हैं कि सुबह-सुबह शो करने में अच्छा रहता है, एनर्जी अच्छी रहती है। अक्षय ने आगे कहा कि मेरी वजह से ये (कपिल शर्मा) फाइव स्टार होटल में रह रहा था। इस पर कपिल ने कहा कि हां तो खर्चा हो गया ना आपकी वजह से। अक्षय कहां किसी से कम हैं, उन्होंने कहा- हां तो तुझे कौन सा खर्चा करना है, सलमान ने करना है। इसके बाद कपिल कहते हैं कि आपकी वजह से आज हमने सूर्य नमस्कार नहीं किया सूर्य ने हमें नमस्कार किया है। और फिर अक्षय कुमार कपिल शर्मा से सूर्य नमस्कार करने को भी कह देते हैं।

रितेश, चंकी और बॉबी  भी कपिल के शो में आते हैं। कपिल पूछते हैं कि रितेश और चंकी तो हाउसफुल की हर सीरीज में रहे हैं, क्या आपके पास प्रोडूयसर का कोई वीडियो है?

अक्षय ने कहा कि प्रोड्यूसर के पास इन दोनों का वीडियो है।

बॉबी से कपिल कहते हैं कि बॉबी आप पहले तीन फिल्मों में नहीं हैं? क्या आप वेट कर रहे थे कि पहले दुकान चलने दो फिर हम गल्ले पर जाकर बैठेंगे? इस पर रितेश ने मजे लेते हुए कहा क्योंकि इसके पास अक्षय का वीडियो है।

इस दौरान चंकी पांडे ने कहा मुझे किसी ने रिजेक्ट नहीं किया? मैं लोगों को रिजेक्ट करता था। इस पर कपिल ने कहा कि मैंने तो कभी नहीं देखा इतना शरीफ। तो चंकी ने कहा- क्योंकि लड़कों के प्रपोजल आते थे।

वहीं रितेश और अक्षय एक दूसरे की लेग पुलिंग करते भी दिखें।

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement