Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Watch: कभी बजाई सीटी तो कभी भावुक होकर रो पड़ीं दिग्गज अभिनेत्री तनुजा, देखें 'सुपर डांसर 4' का नया प्रोमो

Watch: कभी बजाई सीटी तो कभी भावुक होकर रो पड़ीं दिग्गज अभिनेत्री तनुजा, देखें 'सुपर डांसर 4' का नया प्रोमो

दिग्गज अभिनेत्री तनुजा पहली बार रिएलिटी शो में नज़र आएंगी। शो के एपिसोड का प्रोमो सामने आ चुका है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 08, 2021 15:11 IST
tanuja super dancer 4 kajol video latest news in hindi
Image Source : INSTAGRAM: SONYTVOFFICIAL Watch: पहली बार रिएलिटी शो का हिस्सा बनेंगी तनुजा, बेटी काजोल का वीडियो देख हुईं भावुक  

दिग्गज अभिनेत्री तनुजा इस हफ्ते रिएलिटी शो 'सुपर डांसर 4' के सेट पर नजर आएंगी। ऐसा पहली बार है, जब वो किसी रिएलिटी शो का हिस्सा बनेंगी। सेट पर ना सिर्फ कंटेस्टेंट्स शानदार परफॉर्मेंस देंगे, बल्कि एक्ट्रेस अपनी बेटी काजोल का मैसेज देखकर इमोशनल हो जाएंगी। 

दरअसल, शो के दौरान तनुजा को काजोल का एक वीडियो मैसेज दिखाया जाएगा। इसमें वो कह रही हैं- 'उनकी मां ने उन्हें जो सबसे बड़ा गिफ्ट दिया है, वो उनके संस्कार हैं।' अपनी बेटी के ये लफ्ज सुनकर तनुजा अपने आंसुओं को नहीं रोक पाती हैं। वो कहती हैं- 'ये सब देखने के बाद मिलने वाली खुशी को बयां नहीं कर सकते।'

समय के साथ कितनी बदल गईं 70 के दशक की मशहूर हीरोइन तनुजा, देखिए बदलते लुक की ये तस्वीरें

सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपकमिंग वीकेंड एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है। इसमें दिखाया गया है कि तनुजा स्टेज पर एंट्री लेती हैं। इसके बाद कंटेस्टेंट्स अभिनेत्री के पॉपुलर गानों पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं। सेट पर खूब मस्ती भी होती है। 

बता दें कि तनुजा की दो बेटियां हैं काजोल और तनीषा मुखर्जी। दोनों ही बॉलीवुड में सक्रिय हैं। काजोल ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। वहीं, तनुजा भी कई रिएलिटी शोज में नज़र आएंगी। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement