Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Talaash Ek Sitare Ki : 'जो जीता वहीं सिकंदर' और 'खिलाड़ी' जैसी हिट फिल्में देने के बाद आयशा जुल्का ने क्यो छोड़ा बॉलीवुड? जानें

Talaash Ek Sitare Ki : 'जो जीता वहीं सिकंदर' और 'खिलाड़ी' जैसी हिट फिल्में देने के बाद आयशा जुल्का ने क्यो छोड़ा बॉलीवुड? जानें

फिल्म 'जो जीता वहीं सिकंदर' में नजर आने वाली अभिनेत्री आयशा जुल्का अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी थीं। आज ये अभिनेत्री क्या कर रही हैं? आइए जानते हैं।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 20, 2021 15:29 IST
ayesha jhulka
Image Source : INSTAGRAM/AYESHA JHULKA आयशा जुल्का

90 के दशक की जानीं मानी अभिनेत्री आयशा जुल्का इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम 'तलाश एक सितारे की' में शो की होस्ट चारुल मलिक से खास बातचीत की। फिल्म 'जो जीता वहीं सिकंदर' में नजर आने वाली अभिनेत्री ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना चुकी थीं। कई शानदार फिल्में देने के बाद आयशा फिल्मों से दूर हो गईं। इन दिनों आयशा कहां हैं और क्या कर रही हैं? आइए जानते हैं।

इंडिया टीवी के खास कार्यक्रम में आयशा ने बताया कि जब वह अपनी पुरानी फिल्मों -  'जो जीता वहीं सिकंदर' और 'खिलाड़ी'  को देखती हैं, तो वह एक बार फिर उन्हीं यादों में खो जाती हैं। उन्होंने फिल्म 'जो जीता...' के सेट के वाकये के बारे में जिक्र करते हुए कहा, ''एक बार आमिर खान मेरे लिए गिफ्ट लेकर आए थे। उन्होंने इस गिफ्ट को मुझे खोलने के लिए कहा। मैंने कहा - मैं बाद में इसे खोल दूंगी, लेकिन उन्होंने मुझ से अभी ही खोलने को कहा। मैंने जैसे ही गिफ्ट को खोला उसमें से कुछ अचानक से बाहर निकला और हर जगह फैल गया।'' 

आयशा ने इतनी हिट फिल्में देने के बाद आखिर एक्टिंग करना क्यों छोड़ दिया? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''इंसान की जिंदगी में एक वक्त आता है जब उसे अपनी जिंदगी के मकसद का अहसास होता है। मैं अपना घर बसाना चाहती थी, और उस दौरान कई शिफ्ट हुआ करती थी। मैं अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को एक साथ मैनेज नहीं कर पाती थी इस वजह से मैंने एक्टिंग करना छोड़ दिया।''

आयशा को एक्टिंग करते हुए देखे कई साल हो गए हैं। उनके फैंस उन्हें रुपहले पर्दे पर देखना चाहते हैं। आयशा से जब ये पूछा गया कि वह एक्टिंग में कब वापसी करने वाली हैं? इसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा, "मैं एक्टिंग में जरूर वापसी करने वाली हूं, और कई प्रोजेक्ट्स हैं जिन पर मैं काम कर रही हूं। मैं जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आने वाली हूं"

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement