Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही लॉन्च होगा एनिमेशन वर्जन और गेमिंग एप

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स के लिए खुशखबरी, जल्द ही लॉन्च होगा एनिमेशन वर्जन और गेमिंग एप

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। जल्द ही एनिमेशन वर्जन और गेमिंग एप लॉन्च की जाने वाली है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published on: August 07, 2019 23:17 IST
Taarak Mehta Ka Ooltah Cahshmah- India TV Hindi
Taarak Mehta Ka Ooltah Cahshmah

सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को बीते महीने 11 साल पूरे हो गए हैं। यह एक पॉपुलर फैमिली कॉमेडी शो है जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं। यह शो भारतीय इतिहास का सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो है। इतनी पॉपुलेरिटी के बाद शो के मेकर्स ने कुछ ट्विस्ट लाने का फैसला किया है।

प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने शो के अहम किरदारों का एनिमेशन वर्जन लाने का फैसला किया है। लिवरमिंट की रिपोर्ट के मुताबिक- दो-तीन महीनों में शो के खास किरदारों की गेमिंग एप भी लॉन्च की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक पहले यह स्ट्रीमिंग हिंदी भाषा में होगी। उसके बाद गुजराती, मराठी और बाकि भाषाओं में होगी। असित मोदी ने कहा- वह तारक मेहता को बड़ा ब्रैंड बनाना चाहते हैं।

तारक मेहता के बारे में बात करते हुए असित मोदी ने कहा- इंडियन टेलिविजन में एक समय था जब बस सास बहू सीरियल चला करते थे। मैं लंबे सम तक सोचता रहा सास बहू के साथ एक कॉमेडी शो भी रोजाना आना चाहिए जो लोगों के दिलों को छू जाए।

तारक मेहता का पहला एपिसोड 28 जुलाई 2008 को पहला एपिसोड ऑनएयर हुआ था।

Also Read:

करणवीर बोहरा ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक, याद आया मॉस्को एयरपोर्ट पर फंसने का किस्सा

कपिल शर्मा ने गिटार बजाते हुए वीडियो किया शेयर, कनाडा में मना रहे हैं वेकेशन

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement