Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सुपरस्टार रजनीकांत से मिले जेठालाल, 'तारक मेहता' एक्टर का रिएक्शन देख सभी लोग हो गए हैरान

सुपरस्टार रजनीकांत से मिले जेठालाल, 'तारक मेहता' एक्टर का रिएक्शन देख सभी लोग हो गए हैरान

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल को अचानक मिल गए सुपरस्टार रजनीकांत, जानिए फिर क्या हुआ।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 28, 2019 11:26 IST
सुपस्टार रजनीकांत-...
सुपस्टार रजनीकांत- जेठालाल

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल को अचानक सुपरस्टार रजनीकांत के दर्शन हो गए। सुपरस्टार रजनीकांत को सामने देख जेठालाल यानी दिलीप जोशी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दिलीप जोशी ने सुपरस्टार से मुलाकात की और रजनीकांत के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरें ट्विटर हैंडल से शेयर की है। साथ ही दिलीप ने लिखा कि भगवान के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं है। आगे दिलीप लिखते हैं कि हमेशा से मेरे दिल में इच्छा थी कि मैं रजनी सर से मिलूं लेकिन यह इच्छा इस तरह से अचानक पूरी होगी यह सोचा नहीं था। रजनी जी हमेशा से मेरे लिए प्रेरणा हैं और विनम्रता की खान है। उनसे मिलने के बाद मैं अपने आप को भाग्यशाली  मानता हूं।

बता दें कि इन दिनों 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काफी कुछ मजेदार एपिसोड आने वाला है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पोस्टमैन अनाम पोस्टकार्ड लेकर आता है और गोकुलधाम के सभी लोगों के सामने पढ़ता है। इस पोस्टकार्ड में कई पहेलियां लिखी हुई है जिसका जवाब देने वाले को गिफ्ट दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Birthday Special: रणबीर के चेहरे पर लगी चोट की वजह उनकी बचपन की शैतानियां हैं, जानिए चार्मिंग एक्टर के अनसुने किस्से

Birthday Special: स्वर कोकिला लता मंगेशकर के ये गाने आज भी कानों में घोलते हैं शहद

Gandhi Jayanti Special: महात्मा गांधी पर बनी इन 10 फिल्मों में ये कलाकार बने हैं बापू 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement