कोरोना वायरस एक बार फिर से अपने पैर तेजी से पसार रहा है। हाल ही में बॉलीवुड की कई हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं। अब खबर आ रही है कि पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के एक्टर मयूर वकानी और उनकी वाइफ की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मयूर वकानी इस कॉमेडी सीरियल में सुंदरलाल के रोल के लिए जाने जाते हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जबकि उनकी वाइफ घर पर ही क्वारंटीन हैं।
मयूर वकानी की वाइफ हेमाली वकानी ने ईटाइम्स को बताया है कि एक्टर को अहमदाबाद में एडमिट किया गया है। उन्होंने कहा- 'उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कुछ एपिसोड शूट किए थे। इसके बाद वो 7 मार्च को वापस आए थे। कुछ दिनों बाद उनमें लक्षण दिखे। शुरुआत में हमें लगा कि ट्रैवलिंग की वजह से ऐसा हो रहा है, लेकिन बाद में जब कोविड - 19 टेस्ट कराया को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। टेस्ट कराने में थोड़ा लेट हो गया। उन्हें 11 मार्च को अहमदाबाद में एडमिट कराया गया।'
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की रोशन भाभी ने बेबी बंप किया फ्लॉन्ट, फैंस देने लगे बधाई लेकिन...
हेमाली वकानी ने आगे कहा- 'अभी हम दोनों ठीक हैं। मेरे में कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, इसलिए मैं होम क्वारंटीन हूं। मयूर का शायद कल दूसरा टेस्ट होगा, जिसके बाद वो 1-2 दिन में डिस्चार्ज हो जाएंगे।'
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने में शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव हो गए थे। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी।
गौरतलब है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' सीरियल बेहद लोकप्रिय है। जेठालाल और दयाबेन सहित सीरियल में जितने भी किरदार हैं, उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। हर चेहरा घर-घर में फेमस है। एक्टिंग के साथ-साथ कैरेक्टर्स के डायलॉग्स भी पॉपुलर हैं।
इस समय कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और बॉलीवुड के कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेई और सतीश कौशिक शामिल हैं।