Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सुरवीन चावला ने बेटी को दिया जन्म, शेयर की तस्वीर

सुरवीन चावला ने बेटी को दिया जन्म, शेयर की तस्वीर

'सेक्रेड गेम्स' की एक्टर सुरवीन चावला मां बन गई हैं। उन्होंने 15 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 19, 2019 22:43 IST
Surveen Chawla
Image Source : INSTAGRAM Surveen Chawla

'सेक्रेड गेम्स' की एक्टर सुरवीन चावला मां बन गई हैं। उन्होंने 15 अप्रैल को बेटी को जन्म दिया था। सुरवीन और उनके पति अक्षय ठक्कर ने अपनी बेटी का नाम इवा रखा है। सुरवीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी के पैर की तस्वीर भी शेयर किया। इसके पहले बॉम्बे टाइम्स को न्यूज कंफर्म करते हुए उन्होंने कहा था- ''इस फीलिंग को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इसे बस महसूस किया जा सकता है। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं।''

प्रेग्नेंसी के दौरान सुरवीन अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर करती थीं, जिसमें उनका बेबी बंप नज़र आता था। उनके दोस्तों और परिवारवालों ने उनके लिए दो बेबी शावर का आयोजन किया था, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

सुरवीन ने जुलाई 2015 में इटली में अक्षय से सीक्रेट वेडिंग की थी। जब सीक्रेट का सबको पता चला तो सुरवीन ने कहा था- ''मैं हमेशा से अपनी शादी प्राइवेट तरीके से करना चाहती थी। कुछ समय के लिए हमने इसे प्राइवेट रखा था और बताने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे।''

सुरवीन ने टीवी शो 'कहीं तो होगा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 'हेट स्टोरी 2', 'अगली', 'वेलकम बैक', 'पार्च्ड' जैसी बॉलीवुड फिल्में की। इसके बाद 24 (सीजन 2) से उन्होंने टीवी पर वापसी की। वह 'हक से' और 'सेक्रेड गेम्स' वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुकी हैं। वह पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का भी जाना-माना नाम हैं।

Also Read:

Video: सपना चौधरी कोलकाता में शादी में हुई शामिल, बाराती डांस वायरल

आलिया भट्ट ने ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर संग काम करने के लिए अयान मुखर्जी से की थी रिक्वेस्ट

मलाइका अरोड़ा फिर दिखीं अस्पताल में, तलाक पर बोले अरबाज खान

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement