Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Super Dancer 3 की विनर रूपसा इसलिए नहीं मनाती अपना बर्थडे, जीती हुई रकम से करेगी ये काम

Super Dancer 3 की विनर रूपसा इसलिए नहीं मनाती अपना बर्थडे, जीती हुई रकम से करेगी ये काम

रिएलिटी शो 'सुपर डांसर 3' की विनर 6 साल की रूपसा है। वो हर डांस स्टाइल में माहिर है। उसे एक्सप्रेशन क्वीन माना जाता है। 23 जून, 2019 को हुए ग्रैंड फिनाले में उसके सिर जीत का ताज सजा था, लेकिन क्या आप जानते हैं रूपसा कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाती।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : June 27, 2019 14:39 IST
Super Dancer chapter 3 winner Rupsa
Super Dancer chapter 3 winner Rupsa

रिएलिटी शो 'सुपर डांसर 3' की विनर 6 साल की रूपसा है। वो हर डांस स्टाइल में माहिर है। उसे एक्सप्रेशन क्वीन माना जाता है। 23 जून, 2019 को हुए ग्रैंड फिनाले में उसके सिर जीत का ताज सजा था, लेकिन क्या आप जानते हैं रूपसा कभी अपना जन्मदिन नहीं मनाती। इसका कारण उसकी मां ने बताया।

रूपसा की मां ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया- ''रूपसा किसी भी खुशी के मौके पर बीमार हो जाती है इसलिए हम उसका जन्मदिन नहीं मनाते। उसके बर्थडे पर हम किसी और को नहीं बुलाते, बस परिवार के साथ केक काट लेते हैं। वो कभी दुर्गा पूजा में भी नहीं जाती। रूसपा ज्यादा एक्साइटेड होने पर बीमार हो जाती है।''

रूपसा को ईनाम के तौर पर 15 लाख रुपये मिले हैं। वो गरीब परिवार से है। उसकी मां शिवानी ने इंटरव्यू में बताया- ''जीते हुए पैसों से हम घर बनाना चाहते हैं। रूपसा को पिंक कलर बहुत पसंद है। इसलिए हम घर में पिंक चीजें रखेंगे। एक बार तेज़ बारिश में पानी घर के अंदर आने लगा तो रूपसा ने पूछा कि हम अपना घर कब लेंगे। तब हमने कहा था कि ऐसा तो कभी नहीं होगा। इस पर उसने कहा था कि वो ऐसा कर के दिखाएगी।''

Rupsa with Shilpa Shetty

Rupsa with Shilpa Shetty

रूपसा कोलकाता की रहने वाली है। उसकी मम्मी ने बताया कि उसे पढ़ाई का कुछ खास शौक नहीं है। रूपसा ने गांव के एक ट्रेनिंग सेंटर से डांस सीखा है। वो यूट्यूब देखकर भी डांस सीखती है।

आपको बता दें कि रूपसा के डांस के सभी दीवाने हैं। फिनाले एपिसोड में शो की जज शिल्पा शेट्टी ने स्टेज पर आकर उसके पैर चूम लिए थे। शो में आए गेस्ट सलमान खान, टाइगर श्रॉफ भी रूपसा के टैलैंट के दीवाने हो गए थे।

उसकी मां ने बताया कि रूपसा मूडी है। अगर उसे डांस सीखने का मन नहीं होता तो वो नहीं सीखती। हालांकि उसके कोरियोग्राफर निशांत ने कभी इसकी शिकायत नहीं की।

Also Read:

Kabir Singh Box Office Collection Day 6: शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर, जानें अब तक की कमाई

Kabir Singh में शाहिद से पिटने वाली नौकरानी की Real Pic देखकर कहेंगे ये तो हीरोइन है...

First look: विक्की कौशल फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में आएंगे नज़र, मेघना गुलजार करेंगी डायरेक्ट

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement