Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Nach Baliye 9 में सनी देओल ने धर्मेंद्र और बॉबी देओल की फिल्मों के Hit गानों पर किया डांस, देखें Video

Nach Baliye 9 में सनी देओल ने धर्मेंद्र और बॉबी देओल की फिल्मों के Hit गानों पर किया डांस, देखें Video

'नच बलिए 9' के सेट पर सनी देओल ने कई गानों पर डांस किया और बेटे करण देओल की डेब्यू मूवी 'पल पल दिल के पास' का प्रमोशन किया।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 08, 2019 19:00 IST
'नच बलिए 9' में रवीना टंडन के साथ सनी देओल
'नच बलिए 9' में रवीना टंडन के साथ सनी देओल

मुंबई: 90 के दशक के नंबर वन एक्टर रह चुके सनी देओल (Sunny Deol)  इन दिनों 'पल पल दिल के पास' (Pal Pal Dil Ke Pass) मूवी का प्रमोशन करते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है और उनका बेटा करण देओल (Karan Deol) इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहा है। सनी देओल अपने बेटे करण और एक्ट्रेस सहर बाम्बा के साथ डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' के सेट पर पहुंचे। जहां स्टेज पर उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल के साथ-साथ अपनी भी फिल्मों के हिट गानों पर डांस किया।

सनी देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'नच बलिए 9' का वीडियो शेयर किया है। वह अपने बेटे करण और 'पल पल दिल के पास' की लीड एक्ट्रेस सहर बाम्बा के साथ स्टेज पर नज़र आ रहे हैं।

62 साल के सनी देओल ने धर्मेंद्र की फिल्म के गाने 'राफ्ता राफ्ता' के गाने पर डांस किया। इसके बाद अपनी फिल्म के गाने 'यारा ओ यारा' के गाने पर स्टेप्स करते दिखाई दिए। उन्होंने भाई बॉबी देओल की फिल्म के गाने 'नय्यो नय्यो' पर भी ठुमके लगाए।

बता दें कि 'पल पल दिल के पास' हिमाचल प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक लव स्टोरी है जिसे इन दो नए चेहरों पर फिल्माया गया है। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।

Also Read:

'साहो' और 'छिछोरे' के बाद Baaghi 3 की तैयारी शुरू, श्रद्धा कपूर ने शेयर की ये Photo

समुद्र के सामने खड़े विराट कोहली की फोटो में आ गईं अनुष्का शर्मा, ये मीम देख छूट जाएगी आपकी हंसी

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement