Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. गोविंदा-कृष्णा अभिषेक की अनबन पर बोलीं सुनीता आहूजा, 'मैं अपनी जिंदगी में उनका चेहरा नहीं देखना चाहती'

गोविंदा-कृष्णा अभिषेक की अनबन पर बोलीं सुनीता आहूजा, 'मैं अपनी जिंदगी में उनका चेहरा नहीं देखना चाहती'

अभिनेता-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने मामा एक्टर गोविंदा के साथ अपने संबंधों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। उनके बीच की कटुता कई बार सुर्खियों में रहती है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : September 10, 2021 13:37 IST
Sunita Ahuja on krushna abhishek and govinda family problems says i do not want to see krushna face
Image Source : INSTA: SUNITA.AHUJA.7583/KRUSHNA30 गोविंदा-कृष्णा अभिषेक की अनबन पर सुनीता आहूजा का बयान 

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनके भांजे व कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के बीच अनबन की खबर कई बार सामने आ चुकी है। कई मौकों पर देखा गया है कि दोनों साथ में नज़र आने से बचते हैं। खबरों की मानें तो उनकी आपस में बात भी नहीं होती है। अब इस मामले में गोविंदा की पत्नी सुनीता का बयान सामने आया है। उन्होंने यह तक कह दिया कि वो कृष्णा की शक्ल तक नहीं देखना चाहती हैं। 

सुनीता ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि पिछले साल गोविंदा ने एक बयान जारी कर कहा था कि वो पब्लिक प्लेटफॉर्म पर फैमिली प्रॉब्लम्स के बारे में बात नहीं करेंगे। उन्होंने अपना वादा भी पूरा किया, लेकिन अब इस मुद्दे पर बात करने की जरूरत है, क्योंकि कृष्णा 'द कपिल शर्मा शो' के उस एपिसोड का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं, जिसमें गोविंदा हिस्सा ले रहे हैं। 

कृष्णा अभिषेक ने मामा गोविंदा संग अपने रिश्ते पर की बात, कहा- करना होगा इंस्टा लाइव

बता दें कि गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ 'द कपिल शर्मा शो' में नज़र आएंगे। इस एपिसोड में कृष्णा हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इस बाबत सुनीता ने कहा, 'गोविंदा भले ही इस पर कुछ ना बोलें, लेकिन ये मुझे परेशान कर रहा है कि दोनों पक्ष स्टेज क्यों नहीं शेयर करना चाहती हैं।'

सुनीता ने आगे ये कहा कि जिसको पाल पोसकर बड़ा किया है, वही अपमान करने पर उतर आए हैं। ये समस्याएं कभी नहीं सुलझ सकती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी जिंदगी में उनका चेहरा फिर कभी नहीं देखना चाहती हूं।'

बता दें कि अभिनेता-कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने मामा एक्टर गोविंदा के साथ अपने संबंधों को लेकर अक्सर विवादों में रहते हैं। उनके बीच की कटुता कई बार सुर्खियों में रहती है। हालांकि, उन्होंने इसी साल अप्रैल महीने में आईएएनएस से कहा था कि उनके बयान को अक्सर तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है। उन्होंने कहा था, ''कई बार ऐसा हुआ है कि मैंने अपने मामा के बारे में कुछ कहा तो बयान के कुछ हिस्से को तोड़-मरोड़ कर पेश कर दिया गया । जैसे मैंने अगर कहा कि मैं गोविंदा को बेहद प्यार करता हूं, लेकिन वो मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं तो ऐसे में सिर्फ आखिरी लाइन खबरों की सुर्खियां बनकर सामने आती हैं।'' कृष्णा आगे कहते हैं- ''इससे मुझ दुख होता है। मुझे लगता है कि जो मैं कहना चाहता हूं वो दूसरे लोगों के पास तोड़-मरोड़कर पहुंचता है। इसके साथ गलतफहमी भी पैदा होती है। अगर आप कोई सामान्य बयान भी देते हैं तो उसके छोटे-मोटे हिस्से को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है। इस तरह की नकारात्मक खबरों की वजह से उनके रिश्ते पर असर पड़ता है। मामा के साथ रिश्तों को लेकर कई बार निगेटिव खबरों की वजह से विवाद बढ़ा है।''

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement