Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Watch: जब 30 साल बाद टीवी के 'राम-सीता' और 'लक्ष्मण' की हुई मुलाकात, ऐसा था नजारा

Watch: जब 30 साल बाद टीवी के 'राम-सीता' और 'लक्ष्मण' की हुई मुलाकात, ऐसा था नजारा

'रामायण' सीरियल में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 02, 2020 23:13 IST
 arun govil deepika chikhlia meeting after 30 days watch video
Image Source : INSTAGRAM रामायण में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी ने वीडियो शेयर किया है

रामानंद सागर के मशहूर टीवी सीरियल 'रामायण' को दर्शकों का खूब प्यार मिला, फिर चाहे वो 80-90 के दशक की बात हो या फिर लॉकडाउन की। ये शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर छाया रहा। इस सीरियल में राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल, लक्ष्मण सुनील लहरी और सीता दीपिका चिखलिया सहित तमाम सितारों ने खूब लोकप्रियता बटोरी। ऐसे में जब करीब 30 साल बाद इनकी मुलाकात हुई तो नजारा देखने लायक था। 

सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल के साथ नज़र आ रहे हैं। 

रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी को मेघनाद युद्ध के बाद हो गया था इनफेक्शन, इस तरह से हुआ था ठीक

उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "3 साल पहले दिल्ली के एक प्रोग्राम में। पहली बार हम तीनों 30 साल बाद स्टेज पर मिले।"

बता दें कि कोरोना के चलते लागू किए लॉकडाउन में टीवी पर एक बार फिर से रामायण टेलिकास्ट हुआ, जिसने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। दर्शकों ने इस सीरियल को खूब प्यार दिया। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement