Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Video: 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर दिखीं सुमोना चक्रवर्ती, प्रोमो में नहीं दिखने के सवाल पर दिया ये जवाब

Video: 'द कपिल शर्मा शो' के सेट पर दिखीं सुमोना चक्रवर्ती, प्रोमो में नहीं दिखने के सवाल पर दिया ये जवाब

'द कपिल शर्मा शो' के प्रोमो से सुमोना चक्रवर्ती नदारद थीं। ऐसे में लोगों ने ये सवाल किया था कि क्या वो इस बार शो का हिस्सा नहीं होंगी! हालांकि, अब उन्हें सेट पर देखा गया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : August 23, 2021 11:25 IST
Sumona Chakravarti seen on the sets of The Kapil Sharma Show archana puran singh shares video
Image Source : INSTAGRAM: ARCHANAPURANSINGH अर्चना ने सुमोना के साथ वीडियो शेयर किया है, जो द कपिल शर्मा शो के सेट का है

'द कपिल शर्मा शो' टीवी पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। कॉमेडियन ने शूटिंग भी शुरू कर दी है। जब शो का पहला प्रोमो सामने आया था, तब उसमें सुमोना चक्रवर्ती नदारद थीं। इस बात को लेकर काफी चर्चा हुई थी कि क्या उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है, लेकिन अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है, जिसे अर्चना पूरन सिंह ने शेयर किया है। इसमें सुमोना शो के सेट पर नज़र आ रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि आखिर वो प्रोमो से गायब क्यों थीं!

इस वीडियो में अर्चना पूरन सिंह, सुमोना चक्रवर्ती सहित टीम के अन्य मेंबर्स दिखाई दे रहे हैं। अर्चना पहले उन्हें गले लगाती हैं। फिर कहती हैं- 'ये वापस है शो में। हम इनके बगैर शो नहीं कर रहे हैं। और ये प्रोमो में क्यों नहीं थीं, ये आपको बताएंगी।' इसके बाद सुमोना कहती हैं- 'वो कभी पता नहीं चलेगा किसी को।' इसके बाद वो कहती हैं- 'स्टार्स को प्रोमो की जरूरत नहीं है।' 

'द कपिल शर्मा शो' टीवी पर वापसी के लिए है तैयार, अक्षय कुमार, अजय देवगन से होगी शो की शुरुआत

अर्चना ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'हमारी हैप्पी टीम। बस एक दिन और। #thekapilsharmashow'

आपको बता दें कि कपिल शर्मा शो ब्रेक के बाद वापसी कर रहा है। इसमें 21 और 22 अगस्त को 'भुज' और 'बेल बॉटम' के स्टार्स नज़र आएंगे। भुज में अजय देवगन ने अहम भूमिका निभाई है और बेल बॉटम में अक्षय कुमार, वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी सहित कई कलाकार हैं। 

इस बार शो में कृष्णा अभिषेक, भारती सिंद, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती हैं तो कॉमेडियन सुदेश लहरी और गौरव गेरा की भी एंट्री हुई है। 

इस शो को आप सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 21 अगस्त से रात 9.30 बजे देख सकेंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement