Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'द कपिल शर्मा शो' के प्रोमो से नदारद सुमोना चक्रवर्ती के ये इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहे हैं Viral

'द कपिल शर्मा शो' के प्रोमो से नदारद सुमोना चक्रवर्ती के ये इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहे हैं Viral

'द कपिल शर्मा शो' के प्रोमो और फोटोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस बीच सुमोना चक्रवर्ती की भी चर्चा हो रही है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : July 22, 2021 14:36 IST
Sumona Chakravarti cryptic post after the kapil sharma shooting start latest news
Image Source : INSTAGRAM: SUMONACHAKRAVARTI 'द कपिल शर्मा शो' के प्रोमो से नदारद सुमोना चक्रवर्ती के ये इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहे हैं Viral   

पॉपुलर कॉमेडी सीरियल 'द कपिल शर्मा शो' जल्द ही टीवी पर वापसी करने जा रहा है। जबसे कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी, भारती सिंह, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर ने सेट से नई फोटोज और प्रोमो शेयर किए हैं, सोशल मीडिया पर ये शो सुर्खियों में है, लेकिन इससे भी ज्यादा चर्चा सुमोना चक्रवर्ती की हो रही है, जो सीरियल में कपिल शर्मा की वाइफ का रोल निभाती थीं। हर फोटो से वो नदारद हैं, जिसके बाद उनके फैंस कई सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई पोस्ट किए हैं, जिसे देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने शो को अलविदा कह दिया है। हालांकि, अभी तक किसी की भी तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। 

सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है- 'अगर आप किसी चीज को अपना पूरा समय नहीं देते हैं तो आप कभी जान नहीं पाएंगे कि वो आपके लिए है या नहीं। चाहे वो रिश्ता, नई जॉब, नया शहर या नया एक्सपीरियंस हो, अपने आप को पूरी तरह समर्पित कर दें और पीछे न हटें।'

'द कपिल शर्मा शो' की वापसी के बीच नए लुक में नजर आए सुनील ग्रोवर, देखिए वीडियो

इसके बाद एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'अगर ये काम नहीं करता है तो आप बिना पछतावा किए पीछे हट जाएं, क्योंकि ये आपके लिए शायद नहीं था। ये जानते हुए कि आपने इसमें पूरा दिल लगा दिया है। आप इतना ही कर सकते हैं। उस हालात को छोड़ देना एक भयानक अहसास है। उस मौके को पाने के लिए हिम्मत खोजें।'

द कपिल शर्मा शो के नए सीजन का ऐलान कर दिया गया है। इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लिखा- 'नई शुरुआत सभी पुराने चेहरों के साथ।' कपिल ने टीवी पर वापसी का फिर से ऐलान करते हुए तीन तस्वीरें स्टारकास्ट के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में कपिल शर्मा के अलावा भारती सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर और सुदेश लहरी नजर आ रहे हैं। वहीं, खबरें हैं कि सुनील ग्रोवर भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं, लेकिन इसको लेकर अभी तक आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement