Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सुधा चंद्रन के पिता और अभिनेताे केडी चंद्रन का 86 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

सुधा चंद्रन के पिता और अभिनेताे केडी चंद्रन का 86 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

सुधा चंद्रन ने अपने पिता और अनुभवी अभिनेता केडी चंद्रन को खो दिया। 86 साल के केडी चंद्रन को दिल का दौरा पड़ा था।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Updated : May 16, 2021 16:06 IST
sudha chandran
Image Source : INSTAGRAM- @APKI1PASAND सुधा चंद्रन के पिता और अभिनेताे केडी चंद्रन का 86 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

सुधा चंद्रन के पिता केडी चंद्रन का निधन हो गया, केडी चंद्रन मशहूर अभिनेता भी थे। आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। आजतक के साथ एक विशेष बातचीत में, सुधा ने खुलासा किया कि उनके पिता डिमेंशिया से पीड़ित थे। उन्हें 12 मई को मुंबई के जुहू के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज यानी 16 मई को सुबह 10 बजे दिग्गज अभिनेता ने अंतिम सांस ली।

कौन थे केडी चंद्रन

केडी चंद्रन को हम हैं राही प्यार के, चाइना गेट, जुनून पुकार, कॉल, मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं!, जब प्यार किसी होता है, तेरे मेरे सपने, हर दिल जो प्यार करेगा जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। उन्होंने टीवी शोज में भी काम किया था।

सुधा चंद्रन का करियर

सुधा चंद्रन एक बहुमुखी अभिनेत्री हैं जिन्होंने टीवी, बॉलीवुड, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तेलुगु और बंगाली फिल्मों में हाथ आजमाया है। वह एक कुशल भरतनाट्यम नृत्यांगना भी हैं। एक्ट्रेस Naagin 1, 2 और 3 समेत कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। सुधा चंद्रन रियलिटी डांस सीरीज़ झलक दिखला जा की प्रतियोगी थीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement