Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर आग लगने के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं सृति झा, शेयर किया ये पोस्ट

'कुमकुम भाग्य' के सेट पर आग लगने के बाद पूरी तरह सुरक्षित हैं सृति झा, शेयर किया ये पोस्ट

एकता कपूर के डेली सोप 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर अचानक आग लग गई। सभी कलाकारों सहित क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Written by: IANS
Updated : July 19, 2020 15:19 IST
fire breaks out on sets of Kumkum Bhagya
Image Source : INSTAGRAM: @ITISRITI सृति झा ने पोस्ट शेयर कर अपनी सेहत के बारे में फैंस को जानकारी दी है

मुंबई: टेलीविजन धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' में मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाने वाली स्मृति झा ने बताया है कि शो के सेट पर अचानक लगी आग के बाद वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। स्मृति ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक सेल्फी साझा की है, जिसमें वह माथे पर नारंगी रंग का टीका लगाए नजर आ रही हैं।

तस्वीर पर वह लिखती हैं, "आई ने मेरी नजर उतारी। मैं बिल्कुल सेफ हूं। हम अधिकतर समय ज्यादा नहीं बात करते हैं। उनके साथ मैं समझ नहीं पाती हूं कि क्या कहूं..लेकिन इसके लिए उन्होंने मुझे कॉल किया। कहां रखूं इतना प्यार।"

सृति झा ने शेयर किया पोस्ट

Image Source : INSTAGRAM
सृति झा ने शेयर किया पोस्ट

क्लिक निक्सन स्टूडियो में लगी आग, कसौटी-नागिन और कुमकुम भाग्य जैसे सीरियल यहां होते हैं शूट

एकता कपूर के डेली सोप 'कुमकुम भाग्य' के सेट पर शनिवार को अचानक आग लग गई। मुंबई के चंदीवली इलाके में स्थित किलिक निक्सॉन स्टूडियो में हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है।

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।

आग लगने के वक्त शूटिंग चल रही थी, लेकिन सभी कलाकारों सहित क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail