बाजार से मास्क ना मिल पाने पर आप घर में बने मास्क का इस्तेमाल करके कोरोना वायरस से बच सकते हैं। एक्ट्रेस और सांसद स्मृति ईरानी ने बताया है कि घर पर बैठे कैसे अपने लिए मास्क बनाया जा सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर बनाने का तरीका शेयर किया है।
स्मृति ईरानी ने कई फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह एक-एक करके मास्क बनाने का तरीका बता रही हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- घर बैठे सुई धागे से भी बन सकता है रीयूजेबल मास्क। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर एक लिंक शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि घर पर बने मास्क का किस तरह से इस्तेमाल करें।
आपको बता दें स्मृति ईरानी से पहले हिना खान ने भी वीडियो शेयर करके बताया था कि कैसे घर में मास्क बनाकर इस्तेमाल करने से खुद को कोरोना वायरस से बचाया जा सकता है।
कोरोना वायरस से दुनियाभर में 1.6 मिलियन लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में भी इसके लगभग 6400 केस सामने आ चुके हैं।