Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'रामायण' की सीता दीपिका चिखलिया इस वजह से कभी नहीं पहन पाईं फिल्मों में शॉर्ट ड्रेस

'रामायण' की सीता दीपिका चिखलिया इस वजह से कभी नहीं पहन पाईं फिल्मों में शॉर्ट ड्रेस

दीपिका ने बताया कि उन्हें जींस पहनने का बहुत शौक था लेकिन रामायण की सीता का इफेक्ट इतना ज्यादा था कि लोगों ने उन्हें सचमुच की देवी मानना शुरू कर दिया था। लोग उन्हें मां सीता कहकर ही बुलाते थे। दीपिका ने बताया कि वो कहीं जाती तो उन्हें साड़ी पहनकर ही जाना पड़ता था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : April 17, 2020 0:29 IST
'रामायण' की सीता दीपिका चिखलिया
'रामायण' की सीता दीपिका चिखलिया

दूरदर्शन पर जब से रामायण का री-टेलीकास्ट होना शुरू हुआ है हर तरफ बस इसी के चर्चे हैं। इस सीरियल से जुड़े स्टारकास्ट भी चर्चा में आ रहे हैं। रामायण की सीता दीपिका चिखलिया भी दोबारा सुर्खियों में हैं, और अक्सर ही सोशल मीडिया पर शो से जुड़ पुराने किस्से या तस्वीर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में दीपिका चिखलिया ने स्पॉटबॉय को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपने किरदार और लाइफ के बारे में खुलकर बात की। 

दीपिका ने बताया कि उन्हें जींस पहनने का बहुत शौक था लेकिन रामायण की सीता का इफेक्ट इतना ज्यादा था कि लोगों ने उन्हें सचमुच की देवी मानना शुरू कर दिया था। लोग उन्हें मां सीता कहकर ही बुलाते थे। दीपिका ने बताया कि वो कहीं जाती तो उन्हें साड़ी पहनकर ही जाना पड़ता था। 

क्या रामायण की 'सीता' का ये अवतार देखा है आपने? यहां देखिए दीपिका चिखलिया की 10 अनदेखी तस्वीरें

इतना ही नहीं दीपिका ने बताया कि रामायण के बाद जब उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया था वहां भी कभी छोटे कपड़े नहीं पहने। दीपिका ने कहा- ''मैं फिल्मों में शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनना चाहती थी क्योंकि ये मेरी इमेज के खिलाफ जाता। मैंने सीता का रोल निभाया और लोग मुझे वैसे ही देखना चाहते थे। इसलिए मैं फैंस की फीलिंग हर्ट नहीं करना चाहती थी। इस तरह की स्थिति में आप या तो इमेज तोड़ते हो या उसे लेकर चलते हो। मेरे केस में ये था कि मैं इसे तोड़ना नहीं चाहती थी क्योंकि मेरी इमेज बहुत स्ट्रॉन्ग थी। ये बैकफायर हो सकता था।”

लोग आज भी दीपिका को उनके नाम की जगह सीता के नाम से ही जानते हैं और आज भी उनकी उतनी ही इज्जत करते हैं। दीपिका ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में बॉलीवुड में रामायण फ़िल्म बनने पर अपनी राय रखी थी। उन्होंने कहा कि- "सीता एक लंबी महिला नहीं थीं। उनका सिर भगवान राम के सीने तक पहुंचता था इसलिए सीता के रोल के लिए बॉलीवुड में आलिया भट्ट सही रहेंगी। ऋतिक रोशन भगवान राम के किरदार के लिए सही रहेंगे, जबकि रावण के किरदार के लिए अजय देवगन बेहतर होंगे। वरुण धवन लक्ष्मण के रोल में सही रहेंगे।"

दीपिका ने हाल ही में एक तस्वीर अपने  सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की जो कि वायरल हो गयी। तस्वीर में दीपिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेता श्री लाल कृष्ण आडवाणी के साथ नज़र आ रही हैं। 

पीएम नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी संग दीपिका चिखलिया

Image Source : TWITTER
पीएम नरेंद्र मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी संग दीपिका चिखलिया

लॉकडाउन बढ़ने पर रामायण की 'सीता' ने जनता से की अपील- 'कृपया... लक्ष्मण रेखा पार ना करें'

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement