Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सिद्धार्थ शुक्ला ने रिलेशनशिप पर दिया ज्ञान, लिखा- इसमें हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं

सिद्धार्थ शुक्ला ने रिलेशनशिप पर दिया ज्ञान, लिखा- इसमें हमेशा उतार-चढ़ाव आते रहते हैं

सिद्धार्थ शुक्ला ने रिश्तों को लेकर ट्वीट शेयर किया है। जिसके बाद फैन्स उनसे पूछ रहे हैं आप किसके साथ रिलेशनशिप में हो।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : July 16, 2020 17:53 IST
sidharth shukla
Image Source : INSTAGRAM/REALSIDHARTHSHUKLA सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। बिग बॉस में सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री सभी को काफी पसंद आई थी। जिसके बाद सिडनाज सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रेंड करता रहता है। सिद्धार्थ की शादी नहीं हुई है और वह खुद को सिंगल बताते हैं।सिद्धार्थ ने रिलेशनशिप को लेकर ट्वीट किया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

सिद्धार्थ शुक्ला अपने फैन्स की डिमांड पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। उन्होंने ट्वीट किया- रिलेशनशिप ईसीजी की तरह होते  हैं... इसमें हमेशा उतार चढ़ाव आते रहते बैं। अगर यह स्थिर रहता है तो वह मर जाता है। तो सकारात्मकता के साथ इसके उतार-चढ़ाव को स्वीकार करें। माफ कर दें और भूल जाएं।

सिद्धार्थ के इस ट्वीट के बाद यूजर उनसे पूछने लगे की किसके साथ रिलेशनशिप में हो। एक फैन ने लिखा- मगर किसके साथ रिलेशनशिप में हो आप.... मुझे लगता है कि इसका हमेशा मेरे लिए एक रहस्य होगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- लाइफ में कितने भी उतार-चढ़ाव आए... आप हमेशा कॉन्सटेंट रहेंगे।

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 के बाद म्यूजिक वीडियो 'भुला दूंगा' रिलीज हुआ था। इस गाने में सिद्धार्थ शहनाज के साथ नजर आए थे। गाने में सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई थी। अब सिद्धार्थ जल्द ही 'दिल को करार आया' म्यूजिक वीडियो में नेहा शर्मा के साथ नजर आएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement