Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 14 से बाहर निकलने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का ट्वीट, हिना खान और गौहर खान संग बॉन्डिंग को लेकर किया जिक्र

Bigg Boss 14 से बाहर निकलने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला का ट्वीट, हिना खान और गौहर खान संग बॉन्डिंग को लेकर किया जिक्र

 घर से बाहर आने के बाद सिद्धार्थ ने एक ऐसा ट्वीट किया, जो वायरल हो रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : October 22, 2020 17:33 IST
sidharth shukla latest tweet on hina khan and gauhar khan
Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस 14 से बाहर निकलने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला ने किया ट्वीट

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस 14 से सिद्धार्थ शुक्ला फाइनली बाहर आ गए हैं। घर से बाहर निकलने से ठीक पहले सिद्धार्थ की हिना खान और गौहर खान से तीखी बहस हुई थी। घर से बाहर आने के बाद सिद्धार्थ ने एक ऐसा ट्वीट किया, जो वायरल हो रहा है। हालांकि, सिद्धार्थ ने गौहर और हिना के साथ अपनी बॉन्डिंग का भी जिक्र किया है। 

सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्वीट किया, "अपने आप को सच होना महत्वपूर्ण है! तार्किक होना जरूरी है! वफादार होना जरूरी है! वर्ना आप शीशे का सामना कैसे करेंगे? #BeTrueToYourself"

हालांकि, सिद्धार्थ शुक्ला ने कुछ घंटे पहले ही एक और ट्वीट किया और हिना व गौहर संग अपनी बॉन्डिंग और घर में बिताए पलों के बारे में जिक्र किया। 

सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा, "हैलो.. सभी लोगों के समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं, घर से बाहर रहने और बिग बॉस 14 में रहने के दौरान भी.. ये वास्तव में बहुत मायने रखता है। हमारी बॉन्डिंग बहुत संदेहजनक थी, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से हिना खान और गौहर खान के साथ अद्भुत समय था।"

बता दें कि इस बार बिग बॉस के 14वें सीजन में नए सदस्यों के साथ तीन सीनियर्स की भी एंट्री हुई थी। इनमें बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, बिग बॉस 11 की फर्स्ट रनपअप हिना खान और बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान शामिल थे। अब तीनों घर से बाहर आ गए हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement