Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शहनाज गिल के नए गाने FLY से इंप्रेस हुए सिद्धार्थ शुक्ला, दिल वाला इमोजी बनाकर लिख दी ये बात

शहनाज गिल के नए गाने FLY से इंप्रेस हुए सिद्धार्थ शुक्ला, दिल वाला इमोजी बनाकर लिख दी ये बात

शहनाज गिल का नया गाना 'फ्लाई' 5 मार्च को रिलीज हुआ है और अब इस पर सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन सामने आया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : March 06, 2021 10:21 IST
sidharth shukla reaction on shehnaaz gill badshah song fly says proud of you
Image Source : INSTAGRAM: SHEHNAAZGILL/REALSIDHARTHSHUK शहनाज गिल के नए गाने FLY से इंप्रेस हुए सिद्धार्थ शुक्ला

'पंजाब की कैटरीना कैफ' यानि शहनाज गिल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनका नया गाना 'फ्लाई' (Fly) रिलीज हो गया है। इसमें वो मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह व उचाना अमित के साथ नज़र आ रही हैं। फैंस को ये गाना खूब पसंद आ रहा है और यही वजह है कि यूट्यूब पर इसे 72 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। अब इस गाने पर 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का रिएक्शन सामने आया है। 

सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज गिल का नया गाना काफी पसंद आया है। उन्होंने ट्वीट किया, "अभी अभी FLY गाना सुना, बेहद पसंद आया.. बादशाह का बहुत बड़ा फैन हूं। और शहनाज गिल.. तुम इसमें बहुत अच्छी थी.. तुम पर गर्व है.. आपको ढेर सारी ताकत मिले।" इसके साथ सिद्धार्थ ने दिल वाला इमोजी बनाया है। 

बता दें कि शहनाज गिल और बादशाह के मचअवेटेड वीडियो सॉन्ग 'फ्लाई' को 5 मार्च 2021 को रिलीज कर दिया गया है। इसमें शहनाज और बादशाह के अलावा वीडियो में उचाना अमित भी नजर आ रहे हैं।

देखें वीडियो:

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement