Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सिद्धार्थ शुक्ला को गुजरे बीत गया 1 महीना, भावुक फैंस बोले: ये कभी न भरने वाला दर्द है...

सिद्धार्थ शुक्ला को गुजरे बीत गया 1 महीना, भावुक फैंस बोले: ये कभी न भरने वाला दर्द है...

सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। उनकी मौत की खबर ने सभी को झकझोर दिया था।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : October 04, 2021 10:53 IST
sidharth shukla one month death anniversary
Image Source : INSTAGRAM सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस हुए भावुक 

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन ने सभी को झकझोर दिया था। 2 सितंबर को 40 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। आज उन्हें इस दुनिया से गुजरे 1 महीने पूरे हो गए हैं। उनके फैंस बेहद भावुक हैं। वे सोशल मीडिया पर इमोशनल मैसेज शेयर कर सिद्धार्थ को याद कर रहे हैं। उनका कहना है कि वो अभी तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि अब सिद्धार्थ उनके बीच नहीं हैं। 

टेलीविजन और बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के असामयिक निधन ने न केवल सभी को सदमे में डाल दिया था, बल्कि एक ऐसा शून्य भी पैदा कर दिया, जिसे भरा नहीं जा सकता। उन्होंने कई टेलीविजन और रियलिटी शो किए और 2014 की लोकप्रिय फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी अभिनय किया था। बिग बॉस 13 का विनर बनने के बाद सिद्धार्थ की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ था। शहनाज गिल के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। फैंस उन्हें प्यार से 'सिडनाज' बुलाते थे, लेकिन अब ये जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है। सिद्धार्थ के फैंस उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं। 

आखिरी वक्त में सिद्धार्थ शुक्ला के टच में नहीं होने का है आरती सिंह को दुख

एक फैन ने बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, वो भगवान से सिद्धार्थ को वापस भेजने की मिन्नत कर रहे हैं। उन्होंने लिखा कि 'मैं उन्हें हमारे साथ देखना चाहता हूं ना कि जन्नत में। ये कभी न भरने वाला दर्द है। हमेशा आपकी याद आएगी।'

 
एक फैन ने लिखा कि 'किंग को गुजरे हुए 1 महीना हो गया है। लेकिन अभी तक इस खबर पर यकीन नहीं है। वो हमारे दिलों में जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे।' 

देखिए फैंस के भावुक पोस्ट :

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement