Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. श्वेता तिवारी की बिगड़ी सेहत तो Ex हसबैंड अभिनव कोहली ने की उनके स्वस्थ होने की कामना, लेकिन इस बात पर साधा निशाना

श्वेता तिवारी की बिगड़ी सेहत तो Ex हसबैंड अभिनव कोहली ने की उनके स्वस्थ होने की कामना, लेकिन इस बात पर साधा निशाना

श्वेता तिवारी इस समय हॉस्पिटल में एडमिट हैं। उनकी तबीयत खराब होने के बाद उनके एक्स हसबैंड अभिनव कोहली ने पोस्ट शेयर किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : September 30, 2021 12:32 IST
shweta tiwari ex husband abhinav kohli on actress health says actors jaroorat se jyada body banate h
Image Source : INSTA: ABHINAV.KOHLI024 श्वेता तिवारी की बिगड़ी सेहत को एक्स हसबैंड अभिनव कोहली ने की स्वस्थ होने की कामना 

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इस समय हॉस्पिटल में एडमिट हैं। बताया जा रहा है कि कमजोरी और लो बीपी की वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस चिंतिंत हैं। दूसरी तरफ अभिनेत्री के एक्स हसबैंड अभिनव कोहली ने उनकी सेहत के लिए दुआ मांगी है। हालांकि, उन्होंने इस पर भी निशाना साधा है कि एक्टर्स सुंदर बनने के चक्कर में जरुरत से ज्यादा बॉडी बनाते हैं, जिस कारण एक दिन उनका दिल थक जाता है। 

अभिनव कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है- 'मेरे और मेरे लड़के की आपस में मिलने और साथ रहने के हक की लड़ाई अपनी जगह है और कोर्ट में चल रही है, पर भगवान करे श्वेता जल्दी से तंदुरुस्त हो जाएं। एक्टर बेचारे आप सबके सामने सबसे सुंदर बनने के चक्कर में और आप सबका और ज्यादा प्यार पाने के लिए जरुरत से ज्यादा बॉडी बनाते रहते हैं, कम से कम खाना खाते रहते हैं और फिर एक दिन उनका दिल थक जाता है।'

श्वेता तिवारी अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस की टीम ने शेयर किया हेल्थ अपडेट

जानकारी के मुताबिक, श्वेता की टीम ने बताया है कि वो काम में लगातार बिजी थीं और उन्हें पर्याप्त आराम नहीं मिल पा रहा था, इस वजह से उनका ऐसा हाल हुआ। वो जल्दी ही ठीक होकर घर वापस लौटेंगी। 

श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनके हाथों में कैनुअला लगा देखकर फैंस परेशान हो गए थे। 

टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभाकर श्वेता तिवारी ने घर-घर मं पहचान बनाई। वो 'परवरिश', 'बेगूसराय' और 'मेरे डैड की दुल्हन' जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' 11 में हिस्सा लिया था, जहां वो खतरनाक स्टंट करती दिखाई दीं। इस दौरान उनकी फिटनेस की भी खूब चर्चा हुई थी।   

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement