Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. khatron ke khiladi 11: स्टंट के दौरान निकली श्वेता तिवारी की चीख, डर कर बोलीं- मुझसे नहीं होगा...

khatron ke khiladi 11: स्टंट के दौरान निकली श्वेता तिवारी की चीख, डर कर बोलीं- मुझसे नहीं होगा...

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 'खतरों के खिलाड़ी 11' में रोते हुए नज़र आईं। खतरनाक स्टंट्स को देखकर उनकी चीख निकल पड़ी।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jun 26, 2021 08:07 am IST, Updated : Jun 26, 2021 08:07 am IST
shweta tiwari crying in khatron ke khiladi 11 new promo rohit shetty - India TV Hindi
Image Source : INSTA: COLORSTV/SHWETATIWARI khatron ke khiladi 11: स्टंट के दौरान निकली श्वेता तिवारी की चीख, डर कर बोलीं- मुझसे नहीं होगा... 

रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' जल्द ही टीवी पर शुरू होने वाला है। इस शो के नए प्रोमो सामने आने लगे हैं। अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली के बाद अब टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का भी प्रोमो रिलीज हो गया है। इसमें आप देख सकते हैं कि खतरनाक स्टंट्स देखकर अभिनेत्री की चीख निकल पड़ती है। वो हर टास्क के दौरान होस्ट रोहित शेट्टी से ये कहती दिखाई दे रही हैं कि 'सर मुझसे नहीं होगा।'

कलर्स चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 'खतरों के खिलाड़ी 11' का नया प्रोमो शेयर किया है। इसमें रोहित शेट्टी श्वेता तिवारी का परिचय कराते हुए कह रहे हैं- 'ये हैं कभी डर की मारी, कभी हिम्मत हारी, आपकी अपनी श्वेता तिवारी, ये है डर और डर का बैटलग्राउंड, वेलकम टू केपटाउन।'

रोहित शेट्टी ने पूरी की 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग, कोरोना के डर में साहस दिखाने के लिए टीम का जताया आभार

इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- "रियल लाइफ में जो है डेयरिंग, उसके रियल लाइफ में अब लगेगा डर का तड़का। देखिए श्वेता तिवारी का एक अलग अंदाज, खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में। आ रहा है जल्द सिर्फ कलर्स पर।"

बता दें कि शो की शूटिंग केपटाउन में हो रही थी, जो खत्म हो चुकी है। होस्ट रोहित शेट्टी और सभी कंटेस्टेंट्स भारत वापस लौट आए हैं। हालांकि, शूटिंग के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे और मस्ती भरे पोस्ट शेयर करते रहते थे। 

'खतरों के खिलाड़ी 11' में श्वेता तिवारी के अलावा दिव्यांका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, निक्की तंबोली, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, विशाल आदित्य सिंह, अनुष्का सेन, वरुण सूद, आस्था गिल, सना मकबूल और महक चहल नज़र आएंगे। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement