टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बच्चे की कस्टडी को लेकर चल रहे विवाद में एक नया मोड़ सामने आ गया है। दरअसल हाल में ही श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद उनके पति ने भी अपनी बात रखते हुए एक वीडियो शेयर किया था। अब इस विवाद में नेशनल कमीशन ऑफ वीमन (NCW)भी आ गया है। NCW ने महाराष्ट्र की डीजीपी को इस मामले में दखल करने को कहा है।
एनसीडब्लू ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कमीशन ने इस कथित घटना से हैरान है और इस मामले का संज्ञान लिया है। चेयरपर्सन शर्मा रेखा ने डीजीपी महाराष्ट्र को पत्र लिखकर मामले में तुरंत कार्रवाई करने और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई करने को कहा है।'
'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना की मौत की अफवाह के बीच बहन का हुआ निधन
इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट अभिनव ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ ही लिखा, 'आदरणीय अध्यक्ष जी, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मेरे बेटे को खोजने और उसे मुझे सौंपने के लिए डीजीपी महाराष्ट्र से अनुरोध करें।'
बता दें, श्वेता तिवारी जल्द ही 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आने वाली हैं। जिसकी शूटिंग के लिए वह साउथ अफ्रीका के शहर केपटाउन गई हुई है। जहां शूटिंग शुरू हो चुकी है। जिसके बाद एक्ट्रेस के पति अभिनव कोहली ने उनपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वह उनके बेटे रेयांश को अकेला होटल में छोड़कर साउथ अफ्रीका चली गई है। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी। जिसके बाद श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया। जिसमें अभिनव सोसाइटी के अंदर रेयांश को श्वेता से छिनते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद श्वेता जमीन में गिर जाती है। हालांकि यह वीडियो बाद में डिलीट कर दिया गया था। लेकिन अभिनव कोहली लगातार इंस्टाग्राम पर अपने बातों को साबित करने के लिए मशक्कत कर रहे हैं।