Saturday, December 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. अपने को-स्टार धीरज धूपर को लेकर बोलीं श्रद्धा आर्या - वह एक बेहतर दोस्त हैं

अपने को-स्टार धीरज धूपर को लेकर बोलीं श्रद्धा आर्या - वह एक बेहतर दोस्त हैं

ज़ी टीवी के मशहूर सीरियल कुंडली भाग्य में श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर लीड रोल निभाते हैं। स्क्रीन पर उनकी केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : June 04, 2021 18:12 IST
Shraddha Arya
Image Source : INSTAGRAM/SHRADDHA ARYA अपने को-स्टार धीरज धूपर को लेकर बोली श्रद्धा आर्या 

अभिनेत्री श्रद्धा आर्या का कहना है कि 'कुंडली भाग्य' के उनके सह कलाकार धीरज धूपर न केवल एक को-स्टार हैं, बल्कि उनके एक अच्छे दोस्त भी हैं। श्रद्धा ने कहा, ''धीरज और मैं वास्तव में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, जो दर्शकों द्वारा स्क्रीन पर देखे जाने से बेहद अलग है। जब भी हमें अपने शॉट्स के बीच कुछ खाली समय मिलता है, तो हम या तो रील बनाते हैं या एक दूसरे का मजाक उड़ा रहे होते है, और ये सब हमारे दिमाग से किसी भी तरह के तनाव को हटाने में भी मदद करता है।''

लोकप्रिय टीवी शो में धीरज के साथ अपनी ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री के बारे में, अभिनेत्री ने कहा, "जो रील हमने (जस्टिन बीबर के) गाने 'पीचिस' पर बनाई थी, वह कुछ ऐसी थी जिसकी हम अभी काफी समय से योजना बना रहे थे। चूंकि हमारे दर्शकों ने हमेशा परदे पर हमें नाटकीय रूप में देखा है तो हम उस तत्व को अपनी रील में बनाए रखना चाहते थे।"

उन्होंने कहा, "वास्तव में, हमें लगता है कि हम इसे एक अतिरिक्त बिट में लाए हैं। ठीक इसी तरह हम 'कुंडली भाग्य' के सेट पर रहते हैं और मुझे वास्तव में यह पसंद है कि हम न केवल सह कलाकार हैं बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं। वास्तव में, 'कुंडली भाग्य' की पूरी कास्ट बहुत करीबी और मिलनसार है और हम सब एक दूसरे का मजाक उड़ाते रहते हैं।"

धीरज के साथ जस्टिन बीबर के नंबर पर एक फनी वीडियो बनाते हुए श्रद्धा ने हाल ही में इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस वीडियो पर उनके फैंस ने जमकर प्यार बरसाया है।

(इनपुट-आईएएनएस)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement