Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. शिवांगी जोशी ने 'ये रिश्ता...' से अलग होकर पहली बार किया पोस्ट, कहा- ये रिश्ता बहुत कुछ कहलाता है

शिवांगी जोशी ने 'ये रिश्ता...' से अलग होकर पहली बार किया पोस्ट, कहा- ये रिश्ता बहुत कुछ कहलाता है

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से शिवांगी जोशी 6 साल बाद अलग हो गईं। शिवांगी ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Updated : October 27, 2021 9:39 IST
Yeh Rishta kya kehlata hai
Image Source : INSTA: SHIVANGI JOSHI Yeh Rishta kya kehlata hai

नायरा और कार्तिक के रूप में शिवांगी जोशी और मोहसिन खान पिछले साढ़े 5 सालों से फैंस से जुड़े हैं। दोनों ने मिलकर फैंस को कायरा दिया जो लोगों के दिल में एक खास जगह रखता है। अब शो से शिवांगी जोशी ने अलविदा कह दिया है। नायरा की मौत के बाद से शिवांगी शो में सीरत की भूमिका में नजर आ रही थीं। 2 दिन पहले शिवांगी जोशी ने शूटिंग खत्म कर ली है और अब वो शो को अलविदा कह चुकी हैं। मोहसिन खान पहले ही शो छोड़ चुके हैं।

शिवांगी जोशी ने 2 दिन बाद सोशल मीडिया पर अपने इमोशन उतारे हैं और अपने इतने सालों के सफर के बारे में एक स्वीट नोट लिखा है। शिवांगी लिखती हैं- ''यह पहली बार होगा जब मैं अपनी फीलिंग्स लिख रही हूं। वो दिन ऐसा था कि मेरी आंखों से आंसू लगातार बह रहे थे, मैं चाहकर भी उन आंसुओं को नहीं रोक पा रही थी। एक समय आता है जिदंगी में जब आप नए लोगों से मिलते हैं, और वो आपकी जिंदगी और दिल में हमेशा के लिए एक असर छोड़ जाते हैं। मेरी जिंदगी में वो पल मई 2016 में आया जब मैं पहली बार ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर आई। मुझे नहीं पता था कि सेट मेरा दूसरा घर बन जाएगा और जिन लोगों को मैं नहीं जानती वो मेरी फैमिली बन जाएंगे।'' 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 27 Oct: अक्षरा-नायरा की तरह ही हुई शो में अक्षू की एंट्री

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सेट पर आखिरी दिन सबके गले लग-लगकर फूट फूटकर रोईं शिवांगी जोशी, ये तस्वीरें दे रहीं गवाही

शिवांगी ने आगे लिखा- ''तकरीबन 6 साल ये रिश्ता के साथ... और मैं गर्व से कह सकती हूं ये रिश्ता बहुत कुछ कहलाता है। यह सिर्फ एक शो नहीं है, ये मेरी जिंदगी था, मेरा घर, मैं यहां रोई हूं, हंसी हूं, सिली जोक्स पर हंसी हूं, यूं ही डांस किया है, बच्चों के साथ खेला है, सभी के साथ खाना खाया है, सिली एक्सप्रेशन दिए हैं जब मुझे सीरियस लुक देना होता था, डायरेक्टर से डांट खाई है और पूरी टीम से तारीफें भी पाईं जब मैंने अच्छा शॉट दिया, लिस्ट कभी खत्म नहीं हो सकती... 2 दिन पहले जब मैं आखिरी बार सेट छोड़ रही थी, ऐसा लग रहा था मेरी विदाई हो रही है... सभी जो इस शो से जुड़े थे मुझे बाय बोलते वक्त रो रहे थे। एक आउटसाइडर होने के नाते मेरे लिए ये किसी लड़की की विदाई से कम नहीं था। एक इंसान में जितने इमोशन हो सकते हैं वो सब मैं ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट से लेकर जा रही हूं।''

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मोहसिन खान, शिवांगी जोशी के बाद इन सितारों ने भी शो को कहा अलविदा

शिवांगी ने राजन शाही को शुक्रिया कहते हुए आगे लिखा- ''थैंक यू राजन सर मुझपर इतना भरोसा करने के लिए और इतने बढ़िया मौके देने के लिए, आपके लिए जो प्यार और इज्जत है वो शब्दों से परे है... बहुत बड़ा थैंक यू डीकेपी की पूरी यूनिट के लिए जो हमेशा मुझे प्यार, सपोर्ट और हौसला दिलाने के लिए मौजूद रहे। थैंक यू मोहसिन इतने अच्छे को-एक्टर होने के लिए, कायरा हमारे लिए हमेशा स्पेशल रहेगा।बहुत बड़ा हग और स्पेशल मेंशन उन शुभचिंतकों के लिए जिन्होंने हमेशा शो का सपोर्ट किया। चाहे वो नायरा हो या सीरत हो या हमारी जोड़ी कायरा, इतने सालों में आपने बहुत सारा प्यार और इज्जत मुझे दी है। ये रिश्ता क्या कहलाता है का मेरा सफर आप लोगों के बिना अधूरा है।''

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement